Toyota Innova और नई Maruti Invivto में कौन है वैल्यू फॉर मनी, जाने डिटेल

 
maruti invicto

नई दिल्ली। Maruti Invicto or Toyota Innova Hycross: सुजुकी और टोयोटा ने काफी पहले पार्टनरशिप किया था। इसी के तहत टोयोटा इनोवा बेस्ड मारुति 7 सीटर मारुति इनविटो (Maruti Invicto) को लांच किया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 24 लख रुपए बताई जा रही है। इसके फीचर्स भी इनोवा से काफी मिलते जुलते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आखिर आपके लिए इन दोनों 7 सीटर में से बेहतर कौन होगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मारुति इनविक्टों में हाइब्रिड पावर ट्रेन दिया गया है। इसकी तुलना में इनोवा हाइक्रिस (Toyota Innova Hycross) में सिर्फ पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इनोवा हायक्रॉस की एक्स शोरूम कीमत 18 लाख से शुरू होती है। वहीं इसका टॉप मॉडल 25 लाख तक जाता है। इसके हिसाब से मारुति इनविक्टो के हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 24 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप लेवल पर 28 लाख रुपए तक जाती है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

टोयोटा इनोवा की इतनी बुकिंग आ गई की कंपनी ने इसके दो वेरिएंट की बुकिंग अस्थाई तौर पर बंद कर दी है। इसके अलावा इस पर काफी लंबा वेटिंग पीरियड भी है। मारुति इनविक्टो और इनोवा हाई क्रॉस दोनों में ही 2 लीटर का हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है और उनके इंजन द्वारा 184 एचपी का पावर और 188 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है। इस इंजन को सीवीटी गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

दोनों काट के डाइमेंशन बराबर ही है इनकी लंबाई 4755 मिली मीटर, चौड़ाई 1850 मिलीमीटर और ऊंचाई 1790 मिलीमीटर की है। वही इसका व्हीलबेस 2850 मिलीमीटर का है। टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस में ADAS का फीचर मिलता है जो इसके सेफ्टी को काफी ज्यादा बढ़ा देता है। वही मारुति इनविक्टो में यह फीचर नहीं दिया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

जिस कारण से यह सेफ्टी में पीछे हो जाती है। बात करें दोनों गाड़ियों की तो अगर इनोवा की हायर वेरिएंट को निकाल दिया जाए तो इनविक्ट और इनोवा दोनों समान स्तर पर आते हैं। कीमत की एक बात करें तो मारुति इनविक्टो एक अच्छा विकल्प बनकर सामने आई है। लंबे वेटिंग पीरियड के कारण जो भी टोयोटा इनोवा नहीं खरीद पा रहे हैं वह मारुति इन विक्टो को खरीद सकते हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web