अमेरिकी शेयर बाजार में आया तूफान, अरबपतियों को लगा तगड़ा झटका, मस्क और लैरी के अरबों डॉलर एक ही दिन में साफ हो गए

अमेरिकी शेयर बाजार में मंगलवार को भूचाल आ गया। डाओ जोन्स, नैस्डैक और S&P 500 भारी गिरावट देखने को मिली है। इस भूचाल से कई अरबपतियों की दौलत में भारी कमी देखने को मिली है। शेयर बाजार के औंधे मुंह गिरने से टॉप 10 अरबपतियों को एक दिन में करीब 18 अरब डॉलर का झटका लगा है।
नई दिल्ली। मंगलवार को अमेरिका के वॉल स्ट्रीट पर सारे इंडेक्स धड़ाम हो गए। यूएस स्टॉक्स में कल बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इसका असर दुनिया भर के अरबपतियों के नेटवर्थ पर भी असर पड़ा है। टेस्ला के CEO एलॉन मस्क जैसे कई दिग्गज अरबपतियों की संपत्ति काफी तेजी से नीचे आई है। टॉप 10 अरबपतियों को एक ही दिन में करीब 18 अरब डॉलर का नुकसान होने की आशंका जताई गई है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
मंगलवार को एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला इस गिरावट की सबसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। टेस्ला के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
इन कंपनियों के शेयर हुए धड़ाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी शेयर बाजार में आई तबाही से एप्पल इंक, ऐमजॉन इंक, गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के शेयर औंधे मुंह गिरे हैं। इसकी वजह से इन कंपनियों से जुड़े पूर्व और मौजूदा CEO और उनके शेयरहोल्डर्स पर भी भारी असर पड़ा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के दूसरे नंबर के अरबपति एलॉन मस्क की संपत्ति एक ही दिन में 7.12 अरब डॉलर घटकर 180 अरब डॉलर हो गई है। वहीं जेफ बेजोस की संपत्ति में भारी गिरावट देखने को मिली है। बेजोस की संपत्ति 2.63 अरब डॉलर से घटकर 118 अरब डॉलर रह गई। इसी तरह वॉरेन बफेट से लेकर लैरी पेज तक की दौलत में गिरावट आई है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
US मार्केट का हाल
मंगलवार को वॉल स्ट्रीट का डाओ जोंस 697.1 अंक यानी 2.06 फीसदी गिरकर 33,129.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं S&P 500 में 81.75 अंक यानी 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। यह 3,997.34 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट भी 294.97 अंक यानी 2.5 फीसदी गिरकर 11,492.30 पर बंद हुआ।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप