कम कीमत वाले दो जबर्दस्त प्रीपेड प्लान आ गए, 60GB डेटा मिलेगा, सोनी लिव भी फ्री

 
mobile plan

वोडाफोन-आइडिया यूजर्स के लिए दो नए प्लान लाया है। इन प्लान में कंपनी 60जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में आपको सोनी लिव का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इनमें रोज 6 घंटे अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा।

 

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स के लिए दो नए प्लान लाई है। कंपनी के ये नए प्लान 368 और 369 रुपये के हैं। इन प्लान में कंपनी 60जीबी तक डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा इन प्लान में आपको 30 दिन की वैलिडिटी भी मिलेगी। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। कंपनी के इन लेटेस्ट प्लान की खासियत है कि इनमें कई शानदार अडिशनल बेनिफिट भी मिलते हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान में ऑफर किए जा रहे बेनिफिट्स के बारे में। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

369 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह लेटेस्ट प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 2जीबी के हिसाब से टोटल 60जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। कंपनी इस प्लान में 30 दिन के लिए सोनी लिव मोबाइल का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है। साथ ही इस प्लान में आपको बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स भी जैसे कई बेनिफिट भी मिलेंगे। कंपनी का यह प्लान Vi movies & TV ऐप का भी फ्री ऐक्सेस देता है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

368 रुपये वाला प्लान
कंपनी इस प्लान में भी 30 दिन की सर्विस वैलिडिटी दे रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। इस हिसाब से वोडा का यह प्लान 30 दिन में टोटल 60जीबी डेटा ऑफर करता है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। यह प्लान भी बिंज ऑल नाइट बेनिफिट ऑफर करता है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इसमें आपको रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज अनलिमिटेड डेटा का मजा मिलेगा प्लान में कंपनी वीकेंड डेटा रोलओवर भी ऑफर कर रही है। साथ ही यह प्लान डेटा डिलाइट्स हर महीने 2जीबी तक बैक अप डेटा भी देता है। कंपनी इस प्लान में 30 दिन के लिए Sunnxt का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। साथ ही इसमें आपको Vi movies & TV ऐप का भी ऐक्सेस मिलेगा। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web