Twitter Layoffs: HR से ट्विटर कर्मचारी तक को नहीं पता नौकरी गई या नहीं? एलन मस्क ने उड़ाया मजाक 

 
elon musk

Layoffs in Twitter: ट्विटर पर कई राउंड में छंटनी की जा चुकी है। हाल ही में हुई एक छंटनी में करीब सैकड़ों कर्मचारियों को निकाला गया है।

 

नई दिल्ली। Twitter Layoffs: ट्विटर ने कई राउंड में कर्मचारियों की बड़ी संख्या में छंटनी की है। माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म ने हाल में 8वें राउंड की कटौती में सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। इसी छंटनी के दौरान एक मामला ऐसा भी सामने आया है, जिसमें ट्विटर के एचआर, मैनेजमेंट और कर्मचारी को नौकरी जाने की जानकारी नहीं हुई। वहीं जब कर्मचारी ने एलन मस्क से पूछा तो उन्होंने उसका मजाक बना दिया। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

ट्विटर पर Haraldur Thorleifsson नामक कर्मचारी ने शिकायत करते हुए लिखा कि वह अब काम के लिए अपना ट्विटर के क्रेडेंशियल तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि एचआर के शीर्ष अधिकारी भी ये पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं कि वे अब कर्मचारी हैं या नहीं। उन्हें छंटनी के बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी गई है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

कर्मचारी ने एलन मस्क से ट्विटर पर पूछे सवाल 
कर्मचारी ने एलन मस्क से अपनी नौकरी को लेकर ट्विटर पर सवाल पूछते हुए कहा कि ईमेल भेजने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया है। शीर्ष अधिकारी भी नौकरी गई है या नहीं इसकी जानकारी देने में असफल हैं। कर्मचारी ने एलन मस्क से जवाब देने की अपील की। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

एलन मस्क ने दी प्रतिक्रिया 
एलन मस्क ने जवाब देते कर्मचारी की जॉब प्रोफाइल पूछी, जिसके बाद कर्मचारी ने कर्मचारी ने कहा कि ट्विटर पर सवाल का जवाब देने के लिए गोपनीयता की शर्त को तोड़ना होगा। एलन मस्क ने इसकी अनुमति देते हुए फिर जॉब प्रोफाइल के बारे में पूछा। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web