Twitter बन गया नया YouTube की तरह, पूरी मूवी पोस्ट कर सकते हैं यूजर्स, मस्क ने बताया वीडियो डालकर पैसा कमाने का नुस्खा!

 
twitter

Twitter पर ब्लू सब्सक्राइबर्स अब 2 घंटे तक लंबा वीडियो को भी पोस्ट कर पाएंगे। ये जानकारी कंपनी के मुखिया एलन मस्क ने दी है। वीडियो की साइज 8GB तक ही होनी चाहिए।

नई दिल्ली। Twitter की कमान एलन मस्क के हाथों में आने के बाद से इसमें एक के बाद एक कई फैसले लिए जा रहे हैं। Twitter में अब कई नए-नए फीचर्स मिलने लगे हैं। अब मस्क ने नया एलान करते हुए जानकारी दी है कि यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर अब दो घंटे तक या 8GB की साइज वाला वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। हालांकि, ये सभी के लिए नहीं है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

एलन मस्क ने गुरुवार रात ये जानकारी दी कि ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स अब 2 घंटे तक लंबे या 8GB साइज तक के वीडियोज पोस्ट प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं। यानी लगभग एक पूरी मूवी को यहां पोस्ट किया जा सकता है। ये जानकारी मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए ये है लिमिट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक नॉन ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर केवल 140 सेकेंड तक यानी 2 मिनट 20 सेकेंड तक ही लिमिट वाला वीडियोज को प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। Twitter के इस नए फीचर से अब ये YouTube की तरह हो जाएगा, जहां लंबे ड्यूरेशन वाले वीडियोज पोस्ट किए जा सकते हैं। हालांकि, YouTube की लिमिट 256GB तक या 12 घंटे तक की है। फिर भी ट्विटर एक अलग तरह का फॉर्मेट वाला प्लेटफॉर्म है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

पैसा कमाने का भी होगा मौका
YouTube की तरह यहां भी यूजर्स को  पैसे कमाने का मौका देने का प्लान मस्क का हो सकता है। मस्क की मंशा यूट्यूब को टक्कर देने या यूं कहें ऐप को सुपरऐप बनाने की है। जाहिर है कि इस नए विकल्प से लोगों को पैसा कमाने का मौका मिल सकता है, जैसा कि अभी यूट्यूब के साथ यूजर कर रहे हैं। क्योंकि, अगर ट्विटर यूजर काफी पॉपुलर होंगे तो वे अपने वीडियो में विज्ञापन ले सकेंगे।

लोगों की कमाई होने लगेगी तो ज्यादा यूजर्स वीडियो डालने के लिए ट्विटर की पेड सर्विस लेंगे और मस्क को फायदा पहुंचेगा। ऐसे में ये नया फीचर कमाई की रणनीति का हिस्सा हो सकता है।


1 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू बैज के लिए सब्सक्रिप्शन पेश किया था। पहले प्लेटफॉर्म पर ब्लू बैज नोटेबल लोगों को फ्री में दिया जाता था। अब इसके लिए हर महीने 8 डॉलर और सालाना 84 डॉलर देना होता है। भारतीय यूजर्स इसे मोबाइल के लिए हर महीने 650 रुपये और वेबसाइट के लिए हर महीने 900 रुपये देकर सब्सक्राइब कर सकते हैं। ये सब्सक्राइबर्स अपने ट्वीट्स को पोस्ट किए जाने के 30 मिनट के भीतर 5 बार एडिट कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

साथ ही लंबे ड्यूरेशन वाले वीडियोज पोस्ट कर सकते हैं, इन सब्सक्राइबर्स को 50 प्रतिशत तक कम विज्ञापन भी दिखाई देते हैं और कई नए फीचर्स का इन्हें अर्ली एक्सेस भी मिलता है। इनके पोस्ट को कंपनी ऊपर भी रखती है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web