मुसीबत बन सकती है अभी तक CKYC नहीं किया है तो, इस बैंक ने जारी किया अलर्ट!

 
bank

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कस्टमर है और आपने अभी तक सेंट्रल केवाईसी का प्रोसेस पूरा नहीं किया है तो जल्दी से इस काम को निपटा लें। बैंक ने एक ट्वीट करके कहा है कि 24 मार्च 2023 तक सेंट्रल केवाईसी नहीं कराने वाले कस्टमर्स का बैंक अकाउंट डिएक्टिवेट हो सकता है।

 

नई दिल्ली। अगर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) में आपका अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल, बैंक ने घोषणा की है कि 24 मार्च, 2023 तक सभी कस्टमर्स के लिए सेंट्रल केवाईसी (CKYC) का प्रोसेस पूरा करना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आपका बैंक अकाउंट डिएक्टिवेट हो सकता है। इसके लिए बैंक अपने कस्टमर्स को नोटिस देकर और एसएमएस के जरिए सूचित कर रहा है। यह जानकारी बैंक ने एक ट्वीट करके दी है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर है और आपने अभी तक सेंट्रल केवाईसी का प्रोसेस पूरा नहीं किया है तो जल्द ही अपनी नजदीकी ब्रांच में जाकर इस काम को निपटा लें। ऐसा नहीं करने पर आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं सेंट्रल केवाईसी क्या है और इसे कैसे करवा सकते हैं।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

क्या है सेंट्रल केवाईसी?
केवाईसी के जरिए बैंक अपने कस्टमर्स का डेटा डिजिटल फॉर्मेट में सेव कर लेती है। पहले कस्टमर्स को अलग-अलग कामों के लिए बार-बार केवाईसी करवानी पड़ती थी। लेकिन अब सेंट्रल केवाईसी यानी सीकेवाईसी के जरिए इस प्रोसेस को आसान बना दिया गया है। अब कस्टमर्स को अकाउंट ओपन करने, लाइफ इंश्योरेंस खरीदने, डीमैट अकाउंट ओपन करने जैसे सभी कामों के लिए बार-बार केवाईसी की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आपको सिर्फ एक बार ही इस प्रोसेस को पूरा करना है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web