Toyota Rumion: बड़ी फैमिली के लिए टोयोटा की सबसे किफायती 7-सीटर कार आ गई! 26Km का देती है माइलेज

Toyota Rumion मारुति सुजुकी के मशहूर एमपीवी Ertiga पर बेस्ड है और इसे हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। कंपनी ने इसे पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG वेरिएंट में भी पेश किया है।
नई दिल्ली। टोयोटा ने आखिरकार इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती 7-सीटर कार Toyota Rumion को पेश कर दिया है। लंबे समय से इस कार की चर्चा हो रही थी। टोयोटा की ये नई पेशकश मारुति सुजुकी के मशहूर एमपीवी Maruti Ertiga पर बेस्ड है। जैसा कि इससे पूर्व टोयोटा-सुजुकी के पूर्व कारों में देखने को मिला है। फिलहाल इस कार को प्रदर्शित मात्र किया गया है और बहुत जल्द ही इसकी कीमत और बुकिंग डिटेल्स को भी आधिकारिक तौर पर साझा किया जाएगा। लेकिन ये कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती एंट्री-लेवल 7-सीटर कार होगी।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
इस कार के बाद टोयोटा के पास सबसे बड़ा एमपीवी रेंज होगा, जिसमें इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस, वेलफायर और अब रूमियन शामिल होगा। बलेनो पर बेस्ड ग्लांजा की ही तरह मारुति अर्टिगा पर बेस्ड इस एमपीवी की भी बनाने और सप्लाई करने की जिम्मेदारी मारुति सुजुकी के पास होगी। हालांकि इस कार में थोड़े बहुत बदलाव जरूर किए गए हैं जो कि इसे Maruti Ertiga से अलग बनाते हैं।
टोयोटा का कहना है कि, ऑल-न्यू टोयोटा रुमियन को कम्फर्ट, फीचर से लैस और परफॉर्मेंस चाहने वाले परिवारों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये कार अपने बड़े केबिन और इंटीरियर में मिलने वाले एडवांस फीचर्स के चलते ग्राहकों को सहज ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ ही नियो ड्राइव (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर - आईएसजी) तकनीक और ई-सीएनजी तकनीक से लैस किया है।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
पावर और परफॉर्मेंस
Toyota Rumion में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ इंजन इस्तेमाल किया है जो कि अर्टिगा की ही तरह CNG विकल्प के साथ भी उपलब्ध होगा। पेट्रोल मोड में ये कार 75.8 kw की क्षमता का पावर आउटपुट और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं CNG मोड में यह इंजन 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
माइलेज
कंपनी का कहना है कि, नई नियो ड्राइव टेक्नोलॉजी और E-CNG तकनीक इस कार के माइलेज को बेहतर बनाते हैं। टोयोटा का दावा है कि, इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 26.11 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देगा। ये कार पेट्रोल (नियो ड्राइव) और सीएनजी यानी कि दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
मिलते हैं ये फीचर्स
Toyota Rumion में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स के साथ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी, वाहन के हेल्थ की निगरानी करने के साथ ही किसी भी तरह की खराबी होने पर अलर्ट सर्विस कनेक्ट जैसा फीचर दिया गया है। इसके अलावा ऑटो कोलाइज़न नॉटिफिकेशन, टो अलर्ट, फाइंड माय कार, पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
सेफ्टी फीचर्स
इस कार को मारुति सुजुकी के मशहूर हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABD), इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट फोर्स लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप