Toyota Rumion: बड़ी फैमिली के लिए टोयोटा ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती 7-सीटर कार, 26Km का माइलेज और कीमत है इतनी

 
Toyota Rumion

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने आज भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती 7-सीटर कार के तौर पर Toyota Rumion को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। मूल रूप से ये कार मारुति सुजुकी की मशहूर एमपीवी Maruti Ertiga पर बेस्ड है, जिसमें टोयोटा ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। इस कार को कुल 3 वेरिएंट्स और 6 ट्रिम्स में पेश किया गया है, जिसमें CNG का भी ऑप्शन उपलब्ध है। Toyota Rumion की कीमत 10.29 लाख रुपये से लेकर 11.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

Toyota Rumion कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है और बड़ी फैमिली के लिए काफी मुफीद है। इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू की जा चुकी है, जिसे ग्राहक 11,000 रुपये के टोक अमाउंट से बुक कर सकते हैं। इसके CNG वेरिएंट की कीमत 11.24 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है। 

Toyota Rumion

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

कैसी है Toyota Rumion:
टोयोटा का कहना है कि, ऑल-न्यू टोयोटा रुमियन को कम्फर्ट, फीचर से लैस और परफॉर्मेंस चाहने वाले परिवारों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये कार अपने बड़े केबिन और इंटीरियर में मिलने वाले एडवांस फीचर्स के चलते ग्राहकों को सहज ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ ही नियो ड्राइव (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर - आईएसजी) तकनीक और ई-सीएनजी तकनीक से लैस किया है।

Toyota Rumion

इंजन और परफॉर्मेंस: 
Toyota Rumion में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ इंजन इस्तेमाल किया है जो कि अर्टिगा की ही तरह CNG विकल्प के साथ भी उपलब्ध होगा। पेट्रोल मोड में ये कार 75.8 kw की क्षमता का पावर आउटपुट और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं CNG मोड में यह इंजन 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

जबरदस्त माइलेज: 
कंपनी का कहना है कि, नई नियो ड्राइव टेक्नोलॉजी और E-CNG तकनीक इस कार के माइलेज को बेहतर बनाते हैं। टोयोटा का दावा है कि, इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 26.11 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देगा। ये कार पेट्रोल (नियो ड्राइव) और सीएनजी यानी कि दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी।

इन फीचर्स से लैस है कार: 
Toyota Rumion में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स के साथ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं। 

Toyota Rumion

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

कनेक्टिविटी फीचर:
 वाहन के हेल्थ की निगरानी करने के साथ ही किसी भी तरह की खराबी होने पर अलर्ट सर्विस कनेक्ट जैसा फीचर दिया गया है। इसके अलावा ऑटो कोलाइज़न नॉटिफिकेशन, टो अलर्ट, फाइंड माय कार, पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Toyota Rumion Varinats and Price

सेफ्टी के इंतज़ाम:
इस कार को मारुति सुजुकी के मशहूर हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABD), इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट फोर्स लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

Toyota Rumion के वेरिएंट्स और प्राइस:

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
S 10.29 लाख रुपये
S AT (ऑटोमेटिक) 11.89 लाख रुपये
G 11.45 लाख रुपये
V 12.18 लाख रुपये
V AT (ऑटोमेटिक) 13.68 लाख रुपये
S CNG 11.24 लाख रुपये

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web