Netflix पासवर्ड शेयर करने वालों की अब खैर नहीं, कटेंगे 600 रुपये एक्स्ट्रा, अब दोस्त के अकाउंट से नहीं देख पाएंगे फिल्में

 
netflix

लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix पर पासवर्ड शेयर करने वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्लेटफॉर्म अब पासवर्ड और अकाउंट शेयरिंग पर रोक लगा रहा है और ऐसा करने वालों को भुगतान करना होगा।

 

नई दिल्ली। बीते जमाने बात है जब पसंदीदा शो या फिर मूवी देखने के लिए उसके टीवी पर आने का इंतजार करना पड़ता था या फिर नजदीकी सिनेमाघर जाना पड़ता था। अब घर बैठे OTT प्लेटफॉर्म्स की मदद से आप जब चाहें अपना मनपसंद शो या फिर मूवीज देख सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन अलग से लेना होता है और Netflix सबसे लोकप्रिय OTT सेवाओं में से एक है। इस प्लेटफॉर्म ने अब तय किया है कि यूजर्स इसका पासवर्ड अपने दोस्तों के साथ शेयर ना करें। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

अक्सर ऐसा होता है कि कोई एक यूजर Netflix का सब्सक्रिप्शन लेता है और अपने दोस्तों के साथ पासवर्ड शेयर कर देता है। इस तरह एक ही अकाउंट से कई लोग वीडियो कंटेंट देख पाते हैं लेकिन इसका नुकसान कंपनी को उठाना पड़ता है। Netflix ने बीते दिनों बताया था कि 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स अपने अकाउंट्स शेयर कर रहे हैं, जिसके चलते इसे नुकसान हो रहा है। प्लेटफॉर्म ने कहा था कि रेवन्यू में होने वाले नुकसान के चलते यह नए टीवी शोज और फिल्मों में निवेश नहीं कर पा रहा है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

अब पासवर्ड शेयरिंग के पैसे भरने होंगे
Netflix ने साफ किया है कि पासवर्ड या अकाउंट शेयर करने वाले यूजर्स तो अलग से इसके लिए भुगतान करना होगा और उन्हें केवल अपने परिवार या घर में ही अकाउंट शेयर करने की अनुमति है। आधिकारिक बयान में नेटफ्लिक्स ने कहा, "एक नेटफ्लिक्स अकाउंट केवल एक घर में इस्तेमाल होने के लिए है।" इस प्लेटफॉर्म ने कई मार्केट्स में 'borrower' या  'Shared' अकाउंट्स से जुड़े नए फीचर्स की टेस्टिंग की है, जिससे इसकी कमाई बढ़ाई जा सके और एक अकाउंट से जुड़ने वाले एक्सट्रा यूजर्स भी भुगतान करें। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

100 से ज्यादा देशों में लागू हुए नए नियम
लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म ने बताया कि पासवर्ड शेयरिंग से जुड़े नए नियमों का अब 100 से ज्यादा देशों में विस्तार किया जा रहा है। पिछले साल इस स्ट्रीमिंग कंपनी को भारी नुकसान हुआ और फ्री में इसका कंटेंट देखने वालों के लिए पर लगाम लगाने की कोशिश भी इसीलिए शुरू की गई है। यही नहीं, अमेजन प्राइम और डिज्नी+ जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स के मार्केट में तेजी से बढ़ते यूजरबेस का असर भी नेटफ्लिक्स पर पड़ा है और महंगा होने के चलते इसके सब्सक्राइबर्स घटे हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

हाल ही में ऐड-सपोर्टेड प्लान लाई नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स पर वीडियो कंटेंट के बीच में यूजर्स को किसी तरह के विज्ञापन नहीं दिखाए जाते थे लेकिन नए यूजर्स को प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए इसकी ओर से हाल ही में पहली बार ऐड-सपोर्टेड प्लान लॉन्च किया गया। चुनिंदा मार्केट्स का हिस्सा बनाए गए इस प्लान से अब तक 50 लाख से ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके हैं। इस प्लान के लिए यूजर्स को अन्य विकल्पों के मुकाबले कम भुगतान करना होगा लेकिन उन्हें कंटेंट के बीच में विज्ञापन दिखाए जाएंगे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web