मारुति की ये गजब कार 7-सीटर सेगमेंट में तहलका मचा देगी, जुलाई में इस दिन होने जा रही लॉन्च; यहां जानें सारी डिटेल्स

 
Toyota Innova Hycrosss

मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी जुलाई में लॉन्च होने के लिए तैयार है। मारुति सुजुकी की न्यू अपकमिंग एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस बेस्ड होगी, जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है।

 

नई दिल्ली। भारत के लिए मारुति सुजुकी का अगला लॉन्च बहुत जल्द होने वाला है। मारुति सुजुकी की न्यू अपकमिंग एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस बेस्ड होगी, जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। अभी हाल ही में कर्नाटक के बिदादी में टोयोटा कारखाने के बाहर इस नई एमपीवी को स्पॉट किया गया है। कंपनी ने पहले संकेत दिया था कि लॉन्च होने के बाद इसे एंगेज नाम दिया जाएगा। यह टोयोटा द्वारा मारुति सुजुकी इंडिया के लिए बनाया जाएगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मारुति सुजुकी एमपीवी में क्या अलग है?
नई मारुति सुजुकी एमपीवी (Maruti Suzuki MPV) टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycrosss) पर बेस्ड है। इस MPV के साथ टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के कई फीचर्स शेयर किए गए हैं। मारुति एमपीवी (Maruti MPV) में केवल कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

डिजाइन कैसी है?
इसके डिजाइन की बात करें तो मारुति में हनीकॉम्ब मेश डिज़ाइन देखने को मिलती है। एमपीवी के सेंटर में Suzuki लोगो के साथ एक बहुत बड़ी ग्रिल है। ग्रिल फ्रंट बम्पर के साथ एंटीग्रेट की गई है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

मारुति सुजुकी एमपीवी के इंजन और पावरट्रेन
इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसकी डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है। हम उम्मीद करते हैं कि नई मारुति एमपीवी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के समान पावरट्रेन विकल्पों को शेयर करेगी। इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो नॉर्मल एस्पिरेटेड होने पर 173hp की पावर जेनरेट करेगी। यह माइल्ड हाइब्रिड के साथ आ सकती है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

मारुति सुजुकी एमपीवी: कीमत और लॉन्च
मारुति सुजुकी वर्तमान में दो एमपीवी अर्टिगा और XL6 बेचती है, जबकि ये वाहन अच्छी संख्या में बिकते हैं। हाईक्रॉस (Hycross) बेस्ड MPV कंपनी की प्रीमियम पेशकश होगी, जो भारत में सबसे अधिक वाहन बेचती है। इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती कीमत वर्तमान में 18.55 लाख रुपये के बीच है और यह 30.00 लाख रुपये तक जाती है। अपने मौजूदा लाइनअप में मारुति सुजुकी का सबसे महंगा वाहन ग्रैंड विटारा हाइब्रिड अल्फा + है, जो 19.79 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। इस MPV को भारत में 5 जुलाई को लॉन्च करेगी और ये Maruti के लाइन-अप में सबसे महंगा मॉडल होगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web