सेल्टोस, क्रेटा, ग्रैंड विटारा का बिगाड़ेगा खेल, होंडा की ये आ रही दमदार SUV; 'सब्र रखने वालों को मिलेगा मीठा फल'

 
honda suv

'इंतजार का फल मीठा होता है।' ये कहावत होंडा की एक दमदार SUV पर बिल्कुल सही बैठती है। जी हां, क्योंकि ये खास SUV हुंडई की धांसू कार क्रेटा, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा जैसी कारों का भी खेल बिगाड़ सकती है।

 

नई दिल्ली। होंडा अब एक के बाद एक बेहतरीन कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पुष्टि की है कि भारत के लिए उसकी नई मिड साइज की एसयूवी 2023 के मिड तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह नई एसयूवी आने वाले महीनों में ग्लोबल शुरुआत करेगी। यह सबसे पहले भारत में बिक्री के लिए जाएगी। सिटी फेसलिफ्ट लॉन्च के मौके पर होंडा ने यह भी पुष्टि की कि वह 2023 से हर साल अपने भारतीय पोर्टफोलियो में एक नया मॉडल जोड़ेगी। होंडा की यह एसयूवी 2023 के मिड तक आ जाएगी। यह क्रेटा, सेल्टोस, ग्रैंड विटारा को टक्कर देगी। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

एसयूवी लॉन्च से पहले बढ़ाई जाएगी क्षमता
होंडा कार्स इंडिया (एचसीआईएल) अगले साल यात्री वाहन (पीवी) बाजार में अपने रायवल को पछाड़ने की उम्मीद कर रही है। होंडा सिटी फेसलिफ्ट नई मिडसाइज एसयूवी की शुरुआत के साथ जुलाई और सितंबर के बीच बिक्री पर जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने की तैयारी
दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा पिछले साल की तुलना में तेजी से बढ़ने की कोशिश करेगी। बता दें कि राजस्थान में कंपनी का प्लांट अप्रैल 2023 से अपने डेली मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को 540 वाहनों से बढ़ाकर 660 वाहन तक करने की तैयारी कर रही है। कंपनी एक नई एसयूवी भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

हाइब्रिड मॉडल का भी विस्तार
होंडा कार्स इंडिया ने नई सिटी का फेसलिफ़्टेड वैरिएंट लॉन्च किया, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से लेकर 20.39 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने फेसलिफ़्टेड सिटी के दो ट्रिम्स V (18.89 लाख रुपये) और ZX (20.39 लाख रुपये) में पेश करके हाइब्रिड मॉडलों का भी विस्तार किया है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

अपडेटेड सिटी की कीमतें लगभग 30 हजार ज्यादा
हालांकि, मौजूदा मॉडल की तुलना में अपडेटेड सिटी की कीमतें लगभग 15,000 से 35,000 रुपये ज्यादा हैं। इसमें ADAS फीचर्स के साथ मैनुअल-ट्रांसमिशन वैरिएंट भी देखने को मिल सकता है। अपडेटेड होंडा सिटी को स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टुस, मारुति सुजुकी सियाज और नई हुंडई वरना से कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जो इस महीने के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web