5 लाख KM से ज्यादा चलाकर किया गया टेस्ट इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को, अब इसी महीने होगा लॉन्च; 125Km है रेंज

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) इसी महीने अपना सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 एयर लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस ई-स्कूटर को लेकर एक ट्वीट किया है। इसकी IDC सर्टिफाइट रेंज 125Km होगी।
नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) इसी महीने अपना सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 एयर लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस ई-स्कूटर को लेकर एक ट्वीट किया है। कंपनी ने कहा है कि इसे लॉन्चिंग से पहले 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा चलाकर टेस्ट किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 109,999 रुपए तय की गई है। ये स्कूटर बेल्ट ड्राइव की जगह हब मोटर के साथ आएगा। इसमें 2.7kW मोटर के साथ 3 kWh का बैटरी पैक मिलेगी। इसकी IDC सर्टिफाइट रेंज 125Km होगी।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
ओला इलेक्ट्रिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि बताया कि ओला S1 एयर को 500,000 km से ज्यादा चलाकर टेस्ट किया गया है। आप इसके साथ जाइए। अपनी सभी तरह की राइड को एन्जॉय करें। बता दें कंपनी S1 एयर को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसे तीन अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया गया है। वहीं, इसकी शुरुआती कीमत 84,999 रुपए थी। हालांकि, अभी जो इसकी नई कीमत 109,999 रुपए तय की गई है। वो भी इसकी इंट्रोडक्ट्री कीमत है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
ओला S1 एयर का डिजाइन
ओला S1 एयर के डिजाइन की बात करें तो ये अपनी फैमिली के दूसरे मॉडल जैसा ही है। इसमें LED DRLs, हेडलैंप, फ्रंट एप्रन, बॉडी पैनल और रियर टेललाइट पहले जैसे ही हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर 3kWh बैटरी पैक मिलेगा। जो सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज देगा और 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। इसमें 3 राइडिंग मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलेंगे। यह 5 डुअल-टोन पेंट थीम के साथ उपलब्ध होगा। कंपनी इसकी महीने से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर देगी।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
कंपनी जल्द लेकर आएगी IPO
ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि पहले उन्हें लगा कि उन्हें पब्लिक इश्यू लाने के लिए 4 से 6 साल का समय लगेगा, लेकिन अब वो मानते हैं कि इस कंपनी के IPO को लाने का समय पहले का हो सकता है। उनके सोचे गए समय से पहले ही कंपनी की अच्छी ग्रोथ और विकास देखा गया है और इसके चलते वो ओला इलेक्ट्रिक का IPO समय से पहले लाने के लिए तैयार हो रहे हैं। बाजार का रिस्पॉन्स ओला इलेक्ट्रिक के लिए काफी अच्छा है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659