Royal Enfield की इस सस्ती बाइक ने मचाई धूम! बिक गई 1 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिल

Royal Enfield Hunter 350 कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती और हल्की बाइक है। इस बाइक का कुल वजन 181 किलोग्राम है। हंटर 350 जे-प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड है, जिस पर क्लासिक 350 और मेट्योर 350 का भी निर्माण किया गया है।
नई दिल्ली। Royal Enfield Hunter 350: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने तकरीबन 6 महीने पहले ही घरेलू बाजार में अपनी सबसे किफायती बाइक Hunter 350 को लॉन्च किया था। बाजार में आते ही इस बाइक ने शानदार प्रदर्शन किया और ग्राहकों से इसे जोरदार प्रतिक्रिया मिली। कंपनी का दावा है कि, महज 6 महीने के भीतर ही इस बाइक के 1 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है। इस बाइक की सबसे ख़ास बात इसका पावरफुल इंजन और किफायती कीमत है, कंपनी ने इसे महज 1.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
हंटर 350 जे-प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड है, जिस पर क्लासिक 350 और मेट्योर 350 का भी निर्माण किया गया है। इस रोडस्टर बाइक में कंपनी ने टियरड्रॉप-शेप फ्यूल टैंक और सर्कूलर हेडलैंप दिया है। इसके अलावा राउंड शेप इंस्ट्रमेंट कंसोल और स्टायलिश अलॉय व्हील के साथ आने वाली इस बाइक में शॉर्ट एग्जॉस्ट (Silencer) दिया गया है। युवाओं को ये बाइक बेहद पसंद आती है, ख़ास कर कॉलेज जाने वाले युवा।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
कंपनी ने इस बाइक को यंगस्टर्स को ही ध्यान में रखकर तैयार किया है। इस बाइक में 349cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 20.2 BHP की दमदार पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये वही इंजन है जो कि रॉयल एनफील्ड की अन्य 350 सीसी बाइक्स में देखने को मिलता है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
Hunter 350 के वेरिएंट्स और कीमत
वेरिएंट्स | कीमत (एक्स-शोरूम) |
Hunter 350 Retro | 1,49,900 |
Hunter 350 Metro | 1,66,901 |
Hunter 350 Metro Rebel | 1,71,900 |
Royal Enfield Hunter 350 डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और सिंगल चैनल एबीएस दोनों वेरिएंट में आती है। आपको इस बाइक में डुअल शॉक एब्जॉर्बर के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क मिलता है। इसके स्पोर्टीनेस में 17-इंच के स्पोक या अलॉय व्हील्स शामिल हैं जो आपके द्वारा चुने गए वेरिएंट के आधार पर ट्यूबलेस या ट्यूब टायर्स के साथ आते हैं। ब्रेकिंग के लिए, हंटर 350 में फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 270mm यूनिट का उपयोग किया गया है। इस बाइक का कुल वजन 181 किलोग्राम है, और यह भारत में सबसे हल्की रॉयल एनफील्ड बाइक भी है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
ग्लोबल मार्केट में भी हंटर का जलवा
Hunter 350 को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया है। ये बाइक इंडोनेशिया, जापान, कोरिया और थाईलैंड जैसे बाजारों में पहले ही लॉन्च की जा चुकी है। यूरोप में फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूके में अर्जेंटीना, कोलंबिया और मैक्सिको और ओशिनिया में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में हंटर 350 ने कई पुरस्कार भी जीते हैं। यानी भारतीय बाजार के साथ-साथ इस बाइक का जलवा विदेशी धरती पर भी देखने को मिल रहा है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप