बवाल मचा दिया इस गाड़ी ने! लॉन्च के पहले ही दिन टूट के पड़े लोग, हो गईं 13 हजार से भी ज्यादा बुकिंग

Kia Seltos Facelift 2023 launch: किआ सेल्टॉस के लॉन्च होते ही कंपनी को जबर्दस्त रेस्पॉन्स मिला है और लोगों ने पहले ही दिन इसकी 13424 यूनिट्स को बुक कर दिया है।
नई दिल्ली। किसी कार का क्या कभी आपने लोगों को इतना इंतजार करते देखा है कि लॉन्च होते ही शोरूम पर बुकिंग के लिए लोगों की लाइन लग जाए। ऐसा ही कुछ हो रहा है किआ की सेल्टॉस फेसलिफ्ट के साथ। कार की लॉन्च के साथ ही लोग इस पर टूट कर पड़े हैं और पहले ही दिन में कार की 13424 यूनिट्स बुक हो गई हैं। कंपनी ने कार में काफी बदलाव किए हैं और कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इसे शोकेस भी किया था। कार में कंपनी ने जबर्दस्त सेफ्टी फीचर देने के साथ ही लेवल 2 ADAS भी इंट्रोड्यूस कर दिया है। वहीं कार की कीमत को भी काफी वाजिब रखा गया है। किआ सेल्टॉस के बेस मॉडल की कीमत 10.90 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 931418818
इंडियन मार्केट और बायर मूड को ध्यान में रखते हुए किआ ने सेल्टॉस में जबर्दस्त बदलाव किए हैं। कार को पहले कहीं ज्यादा सेफ बना दिया गया है। अब इसमें आपको अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एबीएस, ईबीडी जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। कार में आपको कुल 17 नए सेफ्टी फीचर्स दिखेंगे। इसी के साथ कंपनी ने कार के डिजाइन और इंटीरियर को भी पूरी तरह से बदल दिया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
शानदार इंटीरियर
कार के इंटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया गया है। कार में नई अपहॉल्स्ट्री के साथ ही पैनारॉमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे एडजस्टेबल पावर ड्रिवन ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, डी-कट स्टीयरिंग व्हील, एलईडी साउंड मूड लाइट्स के साथ एंबियट मूड लाइटिंग, एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, बोस साउंड सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
दमदार इंजन
किआ ने सेल्टॉस को केवल रंग रूप में ही नहीं बदला है बल्कि इसके दिल को भी बदल दिया है। यानि अब जो सेल्टॉस बाजार में है वो पूरी तरह से नई होगी। कार में कंपनी ने इंजन को बदल कर इसकी पावर बढ़ा दी है। अब कार में 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 160 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। वहीं 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन वेरिएंट भी कंपनी ऑफर कर रही है। इसी के साथ कंपनी पुराने इंजन के साथ भी कार ऑफर कर रही है। इसी के साथ कार अब 3 इंजन ऑप्शंस के साथ अवेलेबल होगी। वहीं कार में मैनुअल, आई मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जा रहा है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप