अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा इस कार कंपनी ने! बेच डाली इतनी कारें, जितनी पहले कभी नहीं बिकीं

 
toyota car

Toyota Car Sales: बीते जुलाई महीने में टोयोटा ने भारत में इतनी कारें बेची हैं, जितनी वह इससे पहले किसी भी एक महीने में कभी नहीं बेच पाई थी।

नई दिल्ली। Toyota Sales In July 2023: बीते जुलाई महीने में टोयोटा ने भारत में इतनी कारें बेची हैं, जितनी वह इससे पहले किसी भी एक महीने में कभी नहीं बेच पाई थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बताया कि जुलाई में उसने 21,911 कारों के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। पिछले महीने कंपनी की ओर से डीलरों को कुल 21,911 यूनिट्स की आपूर्ति की गई है, जो सालाना आधार पर 11 प्रतिशत ज्यादा है क्योंकि जुलाई 2022 में यह आंकड़ा 19,693 यूनिट्स का था।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

जुलाई 2023 में कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 20,759 यूनिट्स रही है जबकि निर्यात 1,152 यूनिट्स का रहा है। टोयोटा ने इससे पहले मई 2023 में 20,410 यूनिट्स बेचकर अपनी सर्वश्रेष्ठ मासिक थोक बिक्री दर्ज की थी लेकिन जुलाई में इसने अपना खुद का ही वो रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और नई सर्वश्रेष्ठ मासिक थोक बिक्री आंकड़ा हासिल किया। टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री और रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा, 'जुलाई का महीना कंपनी के लिए बहुत अच्छा रहा है। हम 21,911 यूनिट्स के साथ रिकार्ड थोक बिक्री दर्ज करके रोमांचित हैं।'

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

गौरतलब है कि टोयोटा की बिक्री में हाइराइडर और इनोवा हाईक्रॉस का बड़ा योगदान है। इन दोनों ही कारों को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। दोनों कारों की अच्छी बिक्री हो रही है, इनपर ग्राहकों को काफी वेटिंग पीरियड भी मिल रहा है। हाइराइडर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इनोवा हाईक्रॉस एक प्रीमियम एमपीवी है। इन दोनों कारों का ही मारुति वर्जन क्रमश: मारुति ग्रैंड विटारा और मारुति इनविक्टो नाम से बाजार में उपलब्ध है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web