Honda का ये 110 सीसी सेगमेंट में स्कूटर मचा रहा धमाल, लुक और फीचर्स में अच्छे-अच्छे मॉडल फेल

होंडा ने स्कूपी स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया है। इस स्कूटर में 9bhp और 9.3Nm के साथ 110cc सिंगल-सिलेंडर मोटर मिलता है। स्कूपी का वजन 95 किग्रा है। चलिए आपको इस स्कूटर से जुड़ी खास बातों के बारे में बताते हैं।
नई दिल्ली। होंडा के स्कूटर्स लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं। जिसके कारण इसकी लोकप्रियता दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। होंडा ने इंडोनेशिया में स्कूपी स्कूटर का अपना नया वेरिएंट लॉन्च किया है। लेकिन क्या आप इस स्कूटर के बारे में खास बातें जानते हैं जो इसे काफी शानदार बनाती है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
रेट्रो लुक
होंडा ने स्कूपी स्कूटर को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। हालाकिं इस मॉडल को भारत में कुछ समय पहले ही भारत में पेटेंट कराया गया था। होंडा स्कूपी में एप्रन-माउंटेड ओवल हेडलाइट के साथ एक फंकी डिज़ाइन मिलता है जो इसे काफी शानदार लुक प्रदान करता है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर भी मिलता है। इस स्कूटर की थीम काफी यूनिक है जो इसे एक रेट्रो लुक देती है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
इंजन
होंडा के इस स्कूटर में 9bhp और 9.3Nm के साथ 110cc सिंगल-सिलेंडर मोटर मिलता है। इस इंजन के बोर और स्ट्रोक वैल्यू होंडा एक्टिवा के समान हैं। इसलिए, अगर दोनों एक ही पावर हाउस का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं है। होंडा स्कूपी के साथ एलईडी लाइट भी मिलती है। अन्य विशेषताओं में डिजिटल इनसेट के साथ एक एनालॉग कंसोल भी मिलता है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
4.2 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है
यह टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सिंगल रियर शॉक पर चलती है जबकि ब्रेकिंग हार्डवेयर में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम यूनिट शामिल है। ये 100/90 फ्रंट और 110/90 रियर टायर में जुड़े हुए है। स्कूपी का वजन 95 किग्रा है और इसमें 4.2 लीटर का फ्यूल टैंक है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
कीमत
बात इस स्कूटर की कीमत की करें तो इसकी कीमत लगभग 1.17 लाख रुपये है। भले ही वाहन निर्माता कंपनी ने इसे भारत में पेटेंट किया है, लेकिन ये उम्मीद नहीं है कि कंपनी इसे इंडिया में जल्द लॉन्च करेगी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप