लॉन्च से पहले Maruti की इन दो SUV ने मचाई धूम! बुक हो गईं 25,000 से ज्यादा गाड़ियां

 
Maruti Fronx

Maruti Suzuki Jimny को कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान 5-डोर वर्जन में पेश किया था। वहीं Fronx को कंपनी किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर बाजार में उतार रही है। दोनों ही एसयूवी को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है और बहुत जल्द इनकी कीमतों का खुलासा किया जाएगा। 

 

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने बीते ऑटो एक्सपो में अपनी दो एसयूवी गाड़ियों Jimny और Fronx को पेश किया था, साथ ही इन दोनों एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। बाजार में लॉन्च होने से पहले ही इन दोनों गाड़ियों को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Maruti Jimny और Fronx के 25,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग कर ली गई है। कंपनी ने पहले ही इन दोनों मॉडलों के फीचर्स और अन्य डिटेल के बारे में जानकारी दे दी है, अब केवल इनके कीमतों का खुलासा होना बाकी है। संभव है कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में इन दोनों एसयूवी की कीमतों की घोषणा करेगी। तो आइये जानते हैं इनमें क्या है ख़ास- 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कैसी है Maruti Jimny
Maruti Suzuki Jimny के फाइव डोर वर्जन (पांच दरवाजों) को पेश किया गया है, ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी पहले से ही थ्री-डोर वर्जन में उपलब्ध थी। पारंपरिक बॉक्सी डिजाइन और मसक्यूलर स्टांस के साथ टेल-गेट पर स्पेयर व्हील के साथ आने वाली इस SUV को लैडर फ्रेम चेचिस पर तैयार किया गया है। इसमें वॉशर (पानी से धुलने वाला) के साथ LED हेडलैंप दिया गया है। वहीं 5-स्लॉट आयकॉनिक वर्टिकल ग्रिल दिए गए हैं, जिसे क्रोम से सजाया गया है।

Maruti Suzuki Jimny

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

मारुति सुजुकी जिम्नी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 103 bhp की दमदार पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें फोर-व्हील ड्राइव (4X4) ऑल ग्रिप प्रो सिस्टम दिया गया है, कंपनी का दावा है कि ये तकनीक एसयूवी के ऑफरोडिंग क्षमताओं को बेहतर बनाती है।

कंपनी का कहना है कि, JIMNY के इंटीरियर को न्यूनतम डिज़ाइन दिया गया है, ताकि ध्यान भटकने से बचा जा सके ताकि ड्राइवर का ध्यान केंद्रित रहे। इसलिए इसके केबिन ब्लैक कलर से सजाया गया जबकि सिल्वर एक्सेंट कुछ जरूरी एक्सपेक्ट को हाइलाइट करते हैं। डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है ताकि ड्राइवर बिना समय गवाएं आवश्यक फीचर्स का इस्तेमाल कर सके। इसके अलावा इस SUV में कंपनी ने आर्कमिज के प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टम को शामिल किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

Maruti Fronx के डिटेल
Maruti Fronx में 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है इसे ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा रहा है। इसे मारुति के नेक्सा आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी ने इसे अपने Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, उम्मीद है कि ये बेहतर माइलेज भी देगी। हाल ही में सामने आए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Maruti Fronx को इमिशन टेस्टिंग इक्यूपमेंट के साथ स्पॉट किया गया है, इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि, कंपनी इसके CNG वेरिएंट की टेस्टिंग कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस एसयूवी को आगामी अप्रैल महीने में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है।

Maruti Suzuki Fronx

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इस एसयूवी के डेल्टा वेरिएंट में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस एसयूवी को 8 लाख से लेकर 11 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web