ये शानदार कारें इस महीने हो सकती हैं लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। भारतीय बाजार के लिए फरवरी का महीना काफी खास रहने वाला है। इस महीने इलेक्ट्रिक कारों से लेकर सीएनजी वाहनों (CNG vehicles) तक कई नई कारों के आने की उम्मीद है। ये नई कारें MPV से लेकर हैचबैक तक हो सकती हैं और इनमें ब्रांड के नए मॉडल के साथ-साथ पुराने मॉडलों के नए वेरिएंट भी शामिल हो सकते हैं। इस महीने दो SUV, एक MPV और एक इलेक्ट्रिक हैचबैक कार लॉन्च होगी। इसमें एसयूवी की बात करें तो मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी और हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट लॉन्च हो सकती हैं। इनके अलावा, अगर एमपीवी की बात की जाए तो नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल लॉन्च हो सकती है। इनके साथ ही, सिट्रोएन सी3 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च होने की उम्मीद है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
टोयोटा मोटर ने हाल ही में नई इनोवा क्रिस्टा के लिए बुकिंग लेना शुरू किया है। जापानी ऑटो दिग्गज ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक को इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट के महीनों बाद फिर से पेश किया, जिसे इनोवा हाईक्रॉस कहा जाता है। इनोवा क्रिस्टा को केवल डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। अपने नए अवतार में इनोवा क्रिस्टा को डिजाइन में बदलाव के साथ एक नया फ्रंट फेस मिला है। नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा केवल 2.4-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी। यह अधिकतम 148bhp की पावर और 360nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
Citroen E-C3
सिट्रोएन ई-सी3 (Citroen E-C3) भारत में फ्रेंच ऑटोमेकर की ओर से पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक पेशकश होगी। मॉडल में 29.2kWh का बैटरी पैक और फ्रंट एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर होगी। सेटअप 57PS मैक्स पावर और 143Nm पीक टार्क जनरेट करता है। यह फुल चार्ज पर 320 किमी की रेंज ऑफर करेगी। इसकी कीमत 10 लाख रुपये के करीब रखी जा सकती है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
Hyundai Verna
इस महीने में नई हुंडई वरना (Hyundai Verna) सेडान की भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है। ये मौजूद वरना की फेसलिफ्ट वर्जन होगी। इसकी कीमत 10 लाख से 16 लाख तक हो सकती है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर और पावरफुल पावरट्रेन दिया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
Lexus RX
ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने नई जनरेशन की आरएक्स एसयूवी का अनावरण किया है। जिसे इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। लेक्सस आरएक्स दो पावरट्रेन वेरिएंट- आरएक्स 350एच लग्जरी हाइब्रिड और आरएक्स 500एच एफ-स्पोर्ट परफॉर्मेंस में उपलब्ध होगी। कार निर्माता ने पहले से ही दोनों वेरिएंट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। लेक्सस आरएक्स 350एच हाइब्रिड 2.5-लीटर इंजन द्वारा संचालित होगी , जो 247 एचपी की जनरेट कर सकती है। जबकि लेक्सस आरएक्स 500एच एफ-स्पोर्ट प्रदर्शन 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ पेश किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
Tata Punch CNG
उम्मीद है कि टाटा मोटर्स इस बार एक एसयूवी के साथ अपने सीएनजी लाइनअप का विस्तार करेगी। हाल ही में समाप्त हुए ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पहली बार पंच सीएनजी मॉडल को इस महीने लॉन्च किए जाने की संभावना है। न्यू पंच iCNG दो सीएनजी सिलेंडर के साथ आएगा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप