धड़ल्ले से बिक रही हैं ये 3 किफायती SUV गाड़ियां, कीमत 6 लाख रुपये और जबरदस्त सेफ्टी!

Best Selling SUV: मारुति सुजुकी ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी मशहूर एसयूवी ब्रेजा के CNG वेरिएंट को शोकेस किया था। बहुत जल्द ही इसे भी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। वहीं टाटा नेक्सॉन देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है।
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है। कम कीमत में बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के साथ स्पोर्टी ड्राइविंग का मजा देने वाली इन कारों को खूब खरीदार मिल रहे हैं। हालांकि अभी भी हैचबैक कारें सेल्स चार्ट में सबसे उपर हैं, लेकिन कॉम्पैक्ट SUV कारों ने भी बाजार में गजब धूम मचा रखी है। बीते फरवरी महीने में एसयूवी सेग्मेंट मे मारुति सुजुकी ब्रेज़ा ने टॉप पोजिशन पर कब्जा किया है। इसके अलावा कुछ अन्य दूसरे मॉडल भी हैं जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं। आज हम आपको टॉप 3 बेस्ट सेलिंग एसयूवी के बारे में बताएंगे, तो आइये एक नज़र डालते हैं इन SUV कारों पर-
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
क्या कहती है सेल्स रिपोर्ट
बिक्री के आंकडों पर गौर करें तो मारुति सुजुकी की ब्रेजा सेग्मेंट की लीडर के तौर पर उभरी है। कंपनी ने बीते फरवरी महीने में इस एसयूवी के कुल 15,787 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने के 9,256 यूनिट्स के मुकाबले 71% ज्यादा है। वहीं टाटा नेक्सॉन देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV बनी है, कंपनी ने इसके कुल 13,914 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल फरवरी महीने में 12,259 यूनिट्स थें। टाटा की एक और किफायती एसयूवी पंच इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है और कंपनी ने इसके 11,169 यूनिट्स बेचे हैं जो कि पिछले साल के फरवरी महीने में 9,592 यूनिट्स थें।
यह खबर भी पढ़ें: मॉडल को 9 में से 5 पत्नियों ने दिया तलाक, 4 लड़कियां होते हुए फिर शादी का बना रहा मन
फरवरी महीने की टॉप 3 बेस्ट सेलिंग एसयूवी
मॉडल | फरवरी-23 | फरवरी-22 |
मारुति ब्रेज़ा | 15,787 | 9256 |
टाटा नेक्सॉन | 13,914 | 12,259 |
टाटा पंच | 11,169 | 9,592 |
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
1 - Maruti Brezza: 8.19 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा कुल चार वेरिएंट्स में आती है। बीते ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इसके CNG वेरिएंट को भी शोकेस किया था, जिसे बहुत जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। मारुति इसे 6 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन शेड्स में पेश करती है, जिसमें सिजलिंग रेड, ब्रेव खाकी, एक्सुबेरेंट ब्लू, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड, आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ ब्रेव खाकी और मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर कलर शामिल है।
कंपनी ने इस एसयूवी में 1.5-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 103PS की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इसका मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20.15 किलेामीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.8 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है। इस एसयूवी में 328 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें इसमें नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट), सिंगल-पैन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं दी गई हैं। वहीं सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं। इसकी कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 14.04 लाख रुपये के बीच है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
2 - Tata Nexon: 7.80 लाख रुपये
5 सीटों वाली इस SUV में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का तीन सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है जो कि 110PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 17 किलोमीटर और डीजल वेरिएंट 21 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है।
इस एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ सात-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर भी मिलता हैं। टॉप-स्पेक ट्रिम्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, आठ-स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ और एयर क्वालिटी डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर भी आते हैं।
टाटा नेक्सॉन देश की सबसे सुरक्षित SUV में से एक है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग मिली है। वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर जैसी सेफ्टी मिलती है। इसकी कीमत 7.80 लाख रुपये से लेकर 14.35 लाख रुपये के बीच है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
3 - Tata Punch: 6.00 लाख रुपये
टाटा मोटर्स ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच के सीएनजी मॉडल को भी शोकेस किया था। बहुत जल्द ही ये एसयूवी कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ भी बाजार में लॉन्च की जाएगी। फिलहाल ये 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ये इंजन 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑप्शनल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।
कुल चार वेरिएंट्स प्योर, एडवेंचर, अकम्पलिस्ड और क्रिएटिव में आने वाली इस SUV का काजिरंगा एडिशन भी पेश किया गया है, जो कि और भी स्पोर्टी लुक प्रदान करता है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस एसयूवी में 366 लीटर का बूट स्पेश और 187 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में सात इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, स्वचालित हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं। वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
नोट: यहां पर सभी वाहनों की कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार दी गई है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप