पूरा देश इस 8.29 लाख रुपये की SUV का दीवाना, टाटा नेक्सॉन से लेकर हुंडई क्रेटा तक सब फेल

 
maruti suv

Maruti Brezza Becomes Best Selling SUV: मारुति सुजुकी ब्रेजा पिछले महीने, यानी मार्च 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही और इसे 16 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा। सेल्स के मामले में इसने टाटा नेक्सॉन और हुंडई क्रेटा के साथ ही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट और सेल्टॉस, महिंद्रा की स्कॉर्पियो, एक्सयूवी700 और थार जैसी पॉपुलर एसयूवी को काफी पीछे छोड़ दिया।

 

नई दिल्ली। Maruti Suzuki Brezza Becomes Best Selling SUV: मारुति सुजुकी की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा अब देशवासियों की फेवरेट एसयूवी बन गई है। पिछले महीने, यानी मार्च 2023 में भी यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। Maruti ‌Brezza हैचबैक बीते मार्च में टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के साथ ही टाटा पंच (Tata Punch) और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी बेस्ट सेलिंग एसयूवी को पीछा छोड़ने में कामयाब रही। बीते मार्च में 16,227 लोगों ने मारुति ब्रेजा एसयूवी खरीदी। बीते फरवरी में भी ब्रेजा ने नेक्सॉन को पछाड़ दिया था। 8.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली ब्रेजा देशवासियों की फेवरेट एसयूवी बन गई है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पिछले महीने कितने लोगों ने मारुति सुजुकी ब्रेजा खरीदी?
बीते मार्च 2023 में मारुति सुजुकी ब्रेजा एसयूवी को 16,227 लोगों ने खरीदा, जो कि मंथली और सालाना बढ़ोतरी के साथ है। फरवरी 2023 में ब्रेजा की 15,787 यूनिट बिकी थी। टाटा नेक्सॉन की बादशाहत खत्म करते हुए मारुति ब्रेजा अब टॉप सेलिंग एसयूवी बन गई है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

दूसरे नंबर पर Tata Nexon SUV
पिछले महीने, यानी मार्च टाटा मोटर्स की टॉप सेलिंग एसयूवी नेक्सॉन दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। नेक्सॉन को 14,769 ग्राहकों ने खरीदा। टाटा नेक्सॉन की बीते फरवरी 2023 में 13,914 यूनिट बिकी थी, ऐसे में इस एसयूवी की बिक्री में मंथली के साथ ही एनुअल ग्रोथ देखने को मिली है। बीते मार्च में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) रही, जिसे 14,026 ग्राहकों ने खरीदा।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

टाटा पंच चौथे स्थान पर पहुंची
सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में Tata Punch चौथे स्थान पर पहुंच गई है। पंच को पिछले महीने 10,894 ग्राहकों ने खरीदा। पांचवे नंबर पर Maruti Suzuki Grand Vitara रही, जिसे मार्च 2023 में 10,045 लोगों ने खरीदा।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

Maruti Suzuki Brezza: कीमत और माइलेज
मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.14 लाख रुपये है। ब्रेजा पेट्रोल की माइलेज 20.15 kmpl तक और ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 25.51 km/kg तक की है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web