इस दमदार SUV की कीमत सीधे 2.35 लाख रुपये हो गई कम, हर मामले में है नंबर-1; लेटेस्ट प्राइस यहां चेक करें

कार निर्माता कंपनी जीप ने अपनी एक धांसू एसयूवी की कीमत में सीधे 2.35 लाख रुपये कम कर दिया है। यह दमदार एसयूवी फीचर्स और सेफ्टी समेत हर मामले में नंबर-1 है। आइए इसकी लेटेस्ट प्राइस चेक करते हैं।
नई दिल्ली। दिग्गज कार निर्माता कंपनी Jeep ने अफनी धांसू एसयूवी Compass और Meridian के बेस वैरिएंट की कीमतों में कटौती की है। दोनों SUVs को BS6 फेज-2 नॉर्म्स को पूरा करने के लिए अपडेट किया गया है। जीप कंपनी की दोनों एसयूवी कम्पास और मेरिडियन प्रीमियम सेगमेंट की एसयूवी है। इन्हें कई ग्लोबल बाजारों में निर्यात भी किया जा रहा है। भारत में अपनी अपील को बढ़ावा देने और ज्यादा स्ट्रॉन्ग पोर्टफोलियो बनाने के लिए जीप ने अप्रैल 2023 के लिए कीमतों में संशोधन किया है। बता दें कि कंपनी की ये नई एसयूवी न्यू RDE नॉर्म्स के साथ आती हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
जीप मेरिडियन की कीमतों में कमी
जीप मेरिडियन के एंट्री-लेवल लिमिटेड MT वैरिएंट की कीमतों में कटौती की गई है। जीप मेरिडियन के बेस वैरिएंट की बात करें, तो अब इसकी कीमत 27.75 लाख रुपये हो गई है और यानी की इसकी एक्स-शोरुम कीमत में पहले से 2.35 लाख रुपये की कटौती की गई है। वर्तमान की तुलना में पहले की कीमत 30.10 लाख रुपये थी, जिसकी कीमत में 7.81% की कटौती की गई है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
जीप कंपास की कीमत में कटौती
जीप मेरिडियन के अलावा कंपनी ने जीप कंपास के बेस स्पोर्ट AT पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में भी कटौती की है। अब इसकी कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। इस एसयूवी की कीमत में 1.08 लाख की कमी की गई है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
जीप कंपास और मेरिडियन डीजल पावरट्रेन
जीप कंपास और मेरिडियन डीजल पावरट्रेन के इंजन ऑप्शन पहले जैसे ही हैं। कंपास खरीदारों को 1.4L 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0L 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 161bhp की पावर और 250nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मेरिडियन खरीदारों को केवल एकमात्र डीजल ऑप्शन मिलता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
ट्रांसमिशन की बात करें तो Compass पेट्रोल वैरिएंट में केवल 4X2 कॉन्फ़िगरेशन में 7-स्पीड DCT मिलता है। डीजल वैरिएंट में या तो 6-स्पीड MT या 9-स्पीड TC मिलता है। लेकिन, केवल 9-स्पीड TC वैरिएंट में ही 4X4 लेआउट का ऑप्शन मिलता है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप