बड़ा धमाका किया हीरो ने! नई Karizma को हिट बनाने इस बड़े एक्टर से मिलाया हाथ

Hritik Roushan In New Karizma Ad। हीरो बहुत जल्द नई करिज्मा को लॉन्च करने वाली है। इस बाइक के विज्ञापन में एक बार फिर सुपरस्टार रितिक रौशन दिख सकते हैं। उम्मीद है कि कंपनी एक बार फिर रितिक को करिज्मा के विज्ञापन का कमान थमा सकती है।
नई दिल्ली। हीरो मोटरकॉर्प ने नई करिज्मा मोटरसाइकिल को लॉन्च करने से पहले बड़ा धमाका कर दिया है। पुराने दौर में हीरो करिज्मा के ब्रांड एम्बेसडर रहे रितिक रौशन एक बार फिर नई करिज्मा के साथ वापसी कर सकते हैं। कंपनी इस बाइक को भारत में 29 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई करिज्मा को करिज्मा एक्सएमआर (Karizma XMR) नाम से लाया जा रहा है।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
हीरो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रितिक का एक वीडियो क्लिप साझा किया है जो कि करिज्मा के पुराने विज्ञापन का है। इसमें रितिक अपनी कैप को धीरे से उठाते हुए दिख रहे हैं। आपको बता दें कि हीरो करिज्मा को लाइमलाइट में लाने में रितिक का बड़ा योगदान रहा है। बताया जाता है कि रितिक रौशन के साथ फिल्माए गए इस पुराने विज्ञापन के चलते ही करिज्मा को एक पॉपुलर बाइक ब्रांड बनने में काफी मदद मिली थी। अब एक बार फिर रितिक नई करिज्मा के साथ विज्ञापन में दिखेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
कैसी होगी नई करिज्मा
बाइक के टीजर से पता चलता है कि नई करिज्मा पहले से स्टाइलिश और शानदार डिजाइन में पेश की जाएगी। इसका डिजाइन एक बड़ी स्पोर्ट्स बाइक के जैसा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें नए 210 सीसी इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स देने वाली है। ऐसा मन जा रहा है कि ये बाइक 25 बीएचपी का पॉवर जनरेट करेगी। बाइक को पूरी तरह नए फ्रेम पर बनाया जा रहा है। हालांकि, इंजन और डिजाइन की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
20 साल पुराना है नाम
करिज्मा को दो दशक पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। उस समय यह बाइक हीरो होंडा करिज्मा के नाम से आती थी। इसे बाइक हीरो और होंडा मोटरसाइकिल के सहयोग से तैयार किया गया था। पहली जनरेशन की करिज्मा बाजार में सुपर हिट साबित हुई थी और कंपनी ने इसकी लाखों यूनिट्स की बिक्री की थी। हालांकि, बाद में आई Karizma R और Karizma ZMR कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। अपने खास स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के चलते ये मोटरसाइकिल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थी। अब एक बार फिर से ये बाइक नए अंदाज में वापसी को तैयार है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप