टेस्ला की भारत में एंट्री के लिए कवायद तेज, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से इसी महीने मैनेजमेंट की मुलाकात संभव

 
tesla

Tesla: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरर कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री के लिए कवायद तेज होती दिख रही है। अब कंपनी के प्रतिनिधि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर सकते हैं।

नई दिल्ली। Tesla Entry in India: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरर कंपनी टेस्ला की लंबे समय से भारत में एंट्री की कोशिशें चल रही हैं। हालांकि केंद्र सरकार के कड़े रुख और शर्तों के चलते कंपनी अपनी प्लानिंग को परवान नहीं चढ़ा सकी है। अब खबर आई है कि टेस्ला एक बार फिर भारतीय बाजार में एंट्री को लेकर भारत सरकार से चर्चा कर रही है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

जुलाई के आखिर में टेस्ला के प्रतिनिधि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री से मिलेंगे
जुलाई महीने के आखिर में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से टेस्ला के मैनेजमेंट की मुलाकात संभव है। इस बैठक में फैक्टरी, निवेश, सप्लाई चेन को लेकर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार के मुताबिक टेस्ला की कारों और उसके प्रोडक्शन को लेकर सहमति की संभावना इस मीटिंग में बन सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला की भारत में एक फैक्ट्री लगाने और इसमें 24,000 कारें बनाने की योजना है। इसे ही लेकर कंपनी का मैनेजमेंट भारत में आकर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ चर्चा करेगा।

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

भारत में टेस्ला की ईवी होंगी 25 फीसदी सस्ती
बताया जा रहा है कि टेस्ला जिन 24,000 ईवी का निर्माण भारत में करने की प्लानिंग कर रही है, उन कारों की कीमत इसकी सबसे कम कीमत के मुकाबले भी 25 फीसदी सस्ती होगी। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से टेस्ला को कहा गया था कि वो भारत में आकर लोकल स्तर पर अपनी ईवी का निर्माण करे, हालांकि टेस्ला की मांग थी कि इसकी कारों को बाहर से आयात करने पर केंद्र सरकार इंपोर्ट टैक्स घटाए जिस पर किसी तरह की सहमति देने से सरकार ने इंकार कर दिया था। अब एक बार फिर कंपनी की कोशिश है कि जुलाई के आखिर में होने वाली ये मीटिंग इसी दिशा में कदम आगे बढ़ाए। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ एलन मस्क के साथ की थी मुलाकात
हाल ही में अमेरिका के दौरे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने बड़ी बात कही थी। उनके मुताबिक टेस्ला भारत में बड़े इन्वेस्टमेंट पर विचार कर रही है। साथ ही ये खबर भी आई थी कि दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी के मालिक एलन मस्क भी 2024 में भारत की यात्रा पर आ सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

भारत में फैक्ट्री को लेकर टेस्ला की क्या योजना है
टेस्ला भारत में लो-कॉस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) को लोकल स्तर पर बनाने और एक्सपोर्ट करने के लिए एक फैक्ट्री लगाने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी ने इस फैक्ट्री में नए व्हीकल बनाए जाने का संकेत भी दिया है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

टेस्ला के भारत में कारोबार शुरू करने में कौन सी अड़चनें हैं
गौरतलब है कि टेस्ला चाहती है कि इसके इम्पोर्ट की जाने वाली गाड़ियों और पार्ट्स पर टैक्स ड्यूटी को कम कर दिया जाये। जबकि सरकारी अधिकारी पहले ही ये साफ कर चुके हैं कि, इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरर को मुनाफे पर विचार करने से पहले भारत में उत्पादन शुरू कर देना चाहिए। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659


 

From around the web