भारत में 212 km की रेंज वाला सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, अब ओला और ऐथर का क्या होगा

 
Simple One Electric Scooter

सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने लंबे इंतजार के बाद अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन (Simple One) को लॉन्च कर दिया है। शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही 212 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज वाले इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगले महीने शुरू होगी। आइए, आपको सिंपल वन की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी देते हैं।

 

नई दिल्ली। Simple One Electric Scooter Price Features Range: जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोगों को बीते डेढ़ साल के इंतजार था, वह आखिरकार लॉन्च हो गया है। जी हां, यहां बात हो रही है सिंपल एनर्जी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन का, जिसे ओला एस1 प्रो, ऐथर 450एक्स और टीवीएस आईक्यूब के साथ ही हीरो वीडा वी1 प्रो समेत अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। सिंपल वन को 1.45 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) प्राइस के साथ पेश किया गया है। सिंपल वन की बुकिंग पिछले साल ही शुरू हो गई थी और अब अगले महीने 6 जून से बेंगलुरु में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

Simple One: कलर ऑप्शन
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेड, ब्लू, ब्लैक और वाइट जैसे 4 मोनोटोन कलर के साथ ही दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया है। डुअल-टोन कलर ऑप्शन के लिए ग्राहकों को 5,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

Simple One: बैटरी, पावर और रेंज
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी (एक फिक्स्ड और एक रिमूवेबल) दी गई है। इसका 8.5kW परमानेंट मैग्नेट मोटर 72Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। सिंपल एनर्जी का दावा है कि इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 212 किलोमीटर (6 प्रतिशत एसओसी बाकी के साथ) तक चला सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

Simple One: चार्जिंग टाइम
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर या पोर्टेबल चार्जर के जरिये 5 घंटे 54 मिनट में 0-80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। इसके बैटरी पैक को फास्ट चार्जर से 1.5 किलोमीटर प्रति मिनट की दर से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। यहां बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 750W चार्जर सितंबर 2023 से उपलब्ध होगा और ग्राहक इसे 13,000 रुपये एक्स्ट्रा देकर खरीद सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

Simple One: फीचर्स और स्पीड
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन कंट्रोल के साथ 7-इंच की टीएफटी स्क्रीन, ओवर-द-एयर अपडेट, ऑल एसलईडी लाइट्स, बूट लाइट और 30 लीटर की स्टोरेज मिलती है। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में इको, राइड, डैश और सोनिक जैसे 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं। वहीं, स्पीड की बात करें तो सिंपल वन को महज 2.77 सेकंड में 0-40 Kmph की स्पीड से चला सकते हैं और टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web