सेफ्टी जबरदस्त... सनरूफ जैसे फीचर्स! डुअल सिलिंडर के साथ लॉन्च हुई Tata की ये सीएनजी कार

Tata Altroz CNG को कंपनी ने कुल चार रंगों और 6 वेरिएंट्स में पेश किया है। इस कार में डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के अलावा कई ऐसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जो कि बतौर सीएनजी कार इसके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाते हैं। बाजार में ये कार मुख्य रूप से Maruti Baleno CNG को टक्कर देगी।
नई दिल्ली। Tata Motors ने आज आखिरकार भारतीय बाजार में अपने प्रीमियम हैचबैक कार Altroz के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। बीते दिनों इस कार की आधिकारिक बुकिंग शुरू की गई थी। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। बाजार में ये कार मुख्य रूप से Maruti Baleno CNG को टक्कर देगी। ये देश की पहली सीएनजी कार है, जिसमें डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे आपको कार के बूट स्पेस (Boot Space) से कोई समझौता नहीं करना होगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
Tata Altroz CNG में क्या है ख़ास
देखने में ये बिल्कुल अपने रेगुलर अल्ट्रॉज मॉडल जैसी ही है, इसके एक्सटीरियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 'iCNG' बैजिंग दी गई है। टाटा मोटर्स ने इसमें 30-30 लीटर के दो सीएनजी टैंक दिए हैं जिसे बूट में एक प्लेट के नीचे जगह दी गई है। इससे आपको कार के बूट में तकरीबन 210 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। हालांकि दोनों सिलिंडरों ने थोड़ा जगह कवर किया है, स्टैंडर्ड अल्ट्रॉज (पेट्रोल-डीजल) के मुकाबले ये बूट स्पेस तकरीबन 135 लीटर कम है, उसमें 345 लीटर का बूट मिलता है।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून
Altroz iCNG के वेरिएंट्स और कीमत
वेरिएंट्स | कीमत (एक्स-शोरूम) |
Altroz iCNG XE | 7,55,400 रुपये |
Altroz iCNG XM+ | 8,40,400 रुपये |
Altroz iCNG XM+ (S) | 8,84,900 रुपये |
Altroz iCNG XZ | 9,52,900 रुपये |
Altroz iCNG XZ+ (S) | 10,02,990 रुपये |
Altroz iCNG XZ+O (S) | 1,054,990 रुपये |
इस कार में 1.2L रेवोट्रॉन बाई-फ्यूल इंजन दिया गया है जो कि पेट्रोल मोड में 88Ps की पावर और 115Nm का पीक पावर और टॉर्क जनरेट करता है। वहीं सीएनजी मोड में ये इंजन 73.5 Ps की पावर और 103Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस प्रीमियम सीएनजी हैचबैक में सिंगल एडवांस ईयूसी और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
एक आवाज पर खुलेगा सनरूफ
इस सीएनजी कार में कंपनी वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ दे रही है, जो कि वॉयस कमांड से ऑपरेट होगा। यानी कि आप एक आवाज देंगे और इसका इलेक्ट्रिक सनरूफ खुलेगा और बंद होगा। बतौर प्रीमियम हैचबैक सीएनजी कार ये फीचर काफी बेहतर है। इसके अलावा कंपनी इस कार में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल कर रही है, जो कि एक सीएनजी कार से उम्मीद की जाती है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
CNG लीक होने पर सेफ़्टी इंतजाम
टाटा मोटर्स ने इस सीएनजी कार में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर को शामिल किया है। इसके फ्यूल लीड में एक माइक्रो स्विच दिया है, जब आप पेट्रोल या सीएनजी भरवाने जाते हैं तो ये माइक्रो स्विच कार के इग्निशन को बंद कर देता है और जैसे ही कार में फ्यूल रिफिल हो जाता है और लिड कैप ठीक ढंग से बंद किया जाता है उसके बाद इग्निशन ऑन हो जाता है। यानी कि कार स्टार्ट हो जाती है। सुरक्षा के लिहाज से ये फीचर काफी बेहतर है। आमतौर पर आप जब फ्यूल पंर पर जाते हैं तो आपको कार बंद करने के लिए कहा जाता है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
इतना ही नहीं इस कार में CNG लीक डिटेक्शन सिस्टम भी दिया गया है, यानी कि कार में यदि सीएनजी लीक होने का खतरा होता है तो इसका सिस्टम ऑटोमेटिक कार को सीएनजी मोड से पेट्रोल पर स्विच कर देता है। इससे सीएनजी लीक से होने वाली किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि, इसके सीएनजी किट में एडवांस मैटीरियल का प्रयोग किया गया है, ताकि लीकेज को रोका जा सके। को-ड्राइविंग सीट के नीचे फायर एक्सटिंग्विशर दिया गया है। इसमें थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है, जो कि किसी भी आपात स्थिति के दौरान तत्काल CNG की सप्लाई रोक देता है।
सेफ्टी के मामले में इसका रेगुलर पेट्रोल-डीजल मॉडल देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार है, ग्लोबल NCAP में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है, तो इसके सीएनजी वेरिएंट से भी वैसी ही उम्मीदें हैं। इस कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
Altroz iCNG को छह वेरिएंट्स, XE, XM+, XM+(S), XZ, XZ+(S) और XZ+O(S) में पेश किया गया है, और यह चार रंग विकल्पों, ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और एवेन्यू व्हाइट कलर में उपलब्ध है। कंपनी इस कार के साथ बतौर स्टैंडर्ड 3 वर्ष / 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप