रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट 350 कल लॉन्च होगी, क्लासिक की तरह अब इसमें भी मिलेंगे ये गजब फीचर्स

नई जेनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 कल लॉन्च हो जाएगी। इसमें क्लासिक 350 की तरह अब कई गजब फीचर्स मिलेंगे। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि इसमें इंजन अपडेट के अलावा क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे।
नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कल यानी कि 1 सितंबर को भारतीय बाजार में बुलेट 350 के न्यू जेनरेशन को लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपनी इस पुरानी बाइक के अपडेटेड मॉडल को मार्केट में उतारने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह बेची जा रही मौजूदा UCE बुलेट की जगह लेगी। नई बुलेट 350 को हंटर 350 और क्लासिक 350 के बीच में रखने की उम्मीद है। लीक डिटेल्स से पता चलता है कि निर्माता बुलेट 350 को तीन वैरिएंट में पेश करेगी। आइए इसके बारे में जरा विस्तार से जानते हैं कि आखिर इसमें क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
J-प्लेटफॉर्म इंजन
2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 रॉयल एनफील्ड के J-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो क्लासिक रीबॉर्न, मीटियर 350 और हंटर 350 पर बेस्ड है। रॉयल एनफील्ड ने पिछले प्लेटफॉर्म की तुलना में J-प्लेटफॉर्म के साथ जो सुधार किए हैं, वे काफी महत्वपूर्ण हैं। इसका इंजन भी नया होगा। यह वही यूनिट है, जो बाकी 350cc मोटरसाइकिलों में मिलती है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड इसे बुलेट की खासियत के अनुरूप फिर से तैयार करेगा। इसका इंजन अधिकतम 20bhp की पावर और 27nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड यूनिट गियरबॉक्स हैं, जो पहले की तुलना में काफी स्मूथ है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
हैलोजन हेडलैंप और एक नया टेल लैंप
मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के समान रोटरी-स्टाइल स्विचगियर का यूज करेगी। हालांकि, बेस वेरिएंट में स्विचगियर का एक आसान सेट मिल सकता है, जो हंटर 350 के बेस वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें एक हैलोजन हेडलैंप और एक नया टेल लैंप होगा भी।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक
ब्रेकिंग का काम फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक द्वारा किया जाएगा। इसमें डिस्क ब्रेक या ड्रम ब्रेक होगी। यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति किस प्रकार का ऑप्शन चुनता है। सस्पेंशन का काम फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस शॉक एब्जॉर्बर करेंगे। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी नया होगा। इसमें एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक छोटा डिजिटल डिस्प्ले होगा, जो सर्विस अलर्ट, एक ओडोमीटर, एक इको इंडिकेटर और एक फ्यूल गेज भी दिखाएगा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप