Right to Repair: क्या अब स्मार्टफोन कहीं भी ठीक करा सकते हैं, वारंटी बेकार नहीं होगी?

Right To Repair Portal: सरकार ने राइट टू रिपेयर पोर्टल लाइव कर दिया है। इस पर आपको कई सारी जानकारियां मिलेगी, लेकिन क्या इसका ये मतलब है कि आप अपने फोन को कहीं भी और कैसे भी ठीक करवा सकते हैं? इससे आपके स्मार्टफोन या डिवाइस की वारंटी बेकार नहीं होगी? हमें राइट टू रिपेयर पोर्टल से जुड़ी कुछ बातों को समझना होगा।
नई दिल्ली। ऑथराइज्ड स्टोर से नहीं बल्कि कहीं और से अपना फोन ठीक करा लिया है? क्या आपके डिवाइस की वारंटी खत्म हो जाएगी। नहींं, अब ऐसा नहीं होगा। वारंटी के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके लिए सरकार ने एक पोर्टल भी लॉन्च किया है। दरअसल, कंज्यूमर्स की सुविधाओं के लिए सरकार राइट टू रिपेयर की नई पॉलिसी लाई है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
मोबाइल फोन हो, लैपटॉप हो या फिर कोई दूसरा इलेक्ट्रॉनिक अप्लांयस अब आपको इन्हें रिपेयर कराने के लिए इंतजार नहीं करना होगा। मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने Right to Repair पोर्टल लॉन्च किया है। यहां आपको इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स से रिलेटेड कई सारी जानकारियां मिलेंगी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
क्या है Right to Repair पोर्टल के फायदे?
इस ऑनलाइन पोर्टल पर आपको सेल्फ-रिपेयर मैन्युअल और ऑथराइज्ड थर्ड पार्टी रिपेयर प्रोवाइडर्स की डिटेल्स मिलेगी। इसकी मदद से यूजर्स लोकल शॉप पर भी अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन या फिर दूसरे इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस को ठीक करा सकते हैं।
इससे उनकी वारंटी खत्म नहीं होगी। इस पोर्टल पर चार सेक्टर- फार्मिंग इक्विपमेंट, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑटोमोबाइल इक्विपमेंट मिलेंगे।
Right to Repair पोर्टल पर आपको कई सर्विसेस का ऑप्शन मिलेगा। इसमें प्रोडक्ट रिपेयर और मेंटेनेंस, पार्ट रिप्लेसमेंट और वारंटी की जानकारी मौजूद होगी।
कंज्यूमर्स इन डिटेल्स को एक्सेस कर सकते हैं। यूजर्स को सबसे पहले राइट टू रिपेयर की आधिकारिक वेबसाइट https://righttorepairindia.gov.in/index.php पर जाना होगा. यहां आपको तमाम कंपनियों का ऑप्शन मिल जाएगा, जहां से आप डिटेल्स को एक्सेस कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
क्या बेकार नहीं होगी वारंटी?
जैसे ही आप वेबसाइट पर जाते हैं, तो आपको कस्टमर केयर, ऑथराइज्ड स्टोर, रिपेयर मैन्युअल और वारंटी की डिटेल्स मिलेगी। राइट टू रिपेयर का मतलब ये नहीं है कि आप फोन के साथ कुछ भी करेंगे तो उसकी वारंटी खत्म नहीं होगी। अगर आप फोन में लोकल पार्ट्स या डुप्लीकेट पार्ट्स का इस्तेमाल करेंगे, तो निश्चित रूप से आपके फोन या दूसरे डिवाइस की वारंटी बेकार हो जाएगी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप