600Km की रेंज और 31 मिनट में होगी चार्ज! ये धांसू इलेक्ट्रिक कार भारत में हुई लॉन्च

Audi Q8 e-tron को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है। इसके अलावा कार को अलग-अलग बॉडी टाइप में पेश किया गया है, एक है एसयूवी वर्जन और दूसरा है स्पोर्टबैक। इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है, जिसे 5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है।
नई दिल्ली। इंडियन मार्केट में लगातार एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही है। इसी बीच जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने भी आज अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नई इलेक्ट्रिक कार Audi Q8 e-tron को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस कार के स्पोर्टबैक (Sportback) वर्जन को भी लॉन्च किया गया है। कुल 4 वेरिएंट्स में आने वाली इस कार के बेस मॉडल की कीमत 1.14 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसके लिए ग्राहकों को 5 लाख रुपये की रकम जमा करनी होगी।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
जैसा कि हमने बताया कि, Audi Q8 e-tron को दो अलग-अलग बॉडी टाइप में पेश किया गया है, एक है एसयूवी वर्जन और दूसरा है स्पोर्टबैक, ये कार कुल 9 एक्सटीरियर और तीन इंटीरियर शेड्स में उपलब्ध होगी। एक्सटीरियर कलर की बात करें तो ग्राहक मदीरा ब्राउन, क्रोनोस ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट, मिथोस ब्लैक, प्लाज़्मा ब्लू, सोनेरा रेड, मैग्नेट ग्रे, सियाम बेज और मैनहट्टन ग्रे में अपने पसंद का चुनाव कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, इंटीरियर थीम में ओकापी ब्राउन, पर्ल बेज और ब्लैक कलर शामिल है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
Audi Q8 e-tron के वेरिएंट्स और कीमत
वेरिएंट्स | कीमत (एक्स-शोरूम) |
Audi Q8 50 e-tron | 1,13,70,000 रुपये |
Audi Q8 50 Sportback e-tron | 1,18,20,000 रुपये |
Audi Q8 55 e-tron | 1,26,10,000 रुपये |
Audi Q8 55 Sportback e-tron | 1,30,60,000 रुपये |
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
कैसी है ये नई Audi Q8 e-tron
कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर में कम कॉस्मेटिक अपडेट दिए हैं, फिर भी ऑडी ने डिज़ाइन को काफी हद तक नया बनाने की कोशिश की है। ग्रिल को ब्लैक सराउंड के साथ एक नया मेश डिज़ाइन मिलता है और साथ ही एक नया लाइट बार भी दिया गया है जो थोड़े मॉडिफाइड हेडलैम्प्स को बेहतर लुक देता है। Q8 ई-ट्रॉन में ऑडी का नया 2D लोगो भी दिया गया है जो सॉलिड व्हाइट कलर के साथ आता है। आगे और पीछे के बंपर को अधिक आकर्षक स्टाइल दिया गया है और सामने की चिन अब ग्लॉसी ब्लैक कलर के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने नए डिजाइन के 20-इंच के अलॉय व्हील दिए हैं, जो कि पहले भी मिलता था।
इस SUV का इंटीरियर भी काफी हद तक पहले जैसा ही है, इसमें सेंटर कंसोल पर दो-टचस्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10.1-इंच की स्क्रीन और HVAC कंट्रोल के लिए 8.6-इंच की स्क्रीन मिलती है। इसमें ऑडी के वर्चुअल कॉकपिट प्लस के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16-स्पीकर बैंग एंड ओल्फ़सेन स्पीकर सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा भी मिलता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
बैटरी और परफॉमेंस
Audi Q8 e-tron को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है। एक वेरिएंट में 95kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है जो कि 340bhp की पावर और 664Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि दूसरा बैटरी पैक 114kWh का है, जो कि 408bhp की पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि, सिंगल चार्ज में ये कार 600 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। इसकी बैटरी 170kW की क्षमता का DC फास्ट चार्जर की मदद से महत 31 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप