Petrol-Diesel Price: जानें कहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल, घर बैठे ऐसे करें चेक...
आज लगातार 261वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने बिना किसी वृद्धि के गुरुवार, 9 फरवरी, 2023 के लिए पेट्रोल और डीजल की नई दरों की घोषणा की है। इस तरह आज लगातार 261वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
यह खबर भी पढ़ें: लोगों के पसीने छूटे अफ्रीका के सुलेमान की हाइट नापने में, इतना लंबा टेप भी पड़ गया छोटा!
ऐसे जान सकते हैं आज की ताजा कीमत-
आप एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल और डीजल की रोजाना कीमत जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक 9224992249 पर आरएसपी और अपने शहर का कोड और बीपीसीएल के उपभोक्ता अपना शहर का कोड 9223112222 पर भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप