Olx में इस साल दूसरी बार हुई छंटनी, ग्रुप ने नौकरी से 800 कर्मचारियों को निकाला

जनवरी महीने में Olx ने अपने वैश्विक कार्यबल में 15% की कटौती की घोषणा की थी। यह संख्या 1500 के करीब थी। Prosus ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में बताया कि कंपनी के वैश्विक स्तर पर 11,375 कर्मचारी थे।
नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस Olx ग्रुप ने वैश्विक स्तर पर लगभग 800 कर्मचारियों की छंटनी की है। सूत्रों के मुताबिक यह छंटनी किसी खास डिवीजन तक सीमित नहीं है। टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कुछ बाजारों में अपनी ऑटोमोटिव बिजनेस यूनिट Olx Autos का परिचालन बंद करना शुरू कर दिया है। Olx के एक प्रवक्ता ने छंटनी की पुष्टि की है। बता दें कि Olx Group वैश्विक स्तर पर 30 से अधिक देशों में संचालन करता है और इसका मुख्यालय एम्स्टर्डम में है। इसकी पैरेंट कंपनी Prosus है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
नहीं मिला निवेशक
Olx Group ने टेकक्रंच को ईमेल किए गए बयान में कहा, "इस साल की शुरुआत में हमने Olx Autos व्यवसाय से बाहर निकलने का रणनीतिक निर्णय लिया और तब से संभावित खरीदारों या निवेशकों का पता लगाया जा रहा है।" Olx Group ने संभावित खरीदारों या निवेशकों की कमी के कारण अर्जेंटीना, मैक्सिको और कोलंबिया में परिचालन बंद कर दिया है। अन्य बाजारों में इसकी भविष्य की योजनाओं को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। कंपनी ने कहा कि हम सभी प्रभावित लोगों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
पिछले जनवरी महीने में Olx ने अपने वैश्विक कार्यबल में 15% की कटौती की घोषणा की थी। यह संख्या 1500 के करीब थी। Prosus ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में बताया कि कंपनी के वैश्विक स्तर पर 11,375 कर्मचारी थे। इसमें ज्यादातर Olx से जुड़े हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप