ओला ने मोटर का ऑप्शन बढ़ाया अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में, कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी

ओला इलेक्ट्रिक अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 एयर की बिक्री जुलाई से शुरू करेगी। ऐसे में कंपनी ने इसकी सेल्स से पहले इसमें चेंजेस का ऐलान किया है। कंपनी अब इस ई-स्कूटर में बड़ी मोटर दे रही है।
नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 एयर की बिक्री जुलाई से शुरू करेगी। ऐसे में कंपनी ने इसकी सेल्स से पहले इसमें चेंजेस का ऐलान किया है। कंपनी अब इस अफॉर्डेबल ई-स्कूटर में बड़ी मोटर देगी। कंपनी इसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही अपडेट कर चुकी है। S1 एयर को 2.7kW मोटर के साथ पेश किया गया था, लेकिन अब कंपनी इसमें 4.5kW यूनिट का भी ऑप्शन देगी। ग्राहक अपनी सुविधा के हिसाब से वैरिएंट सिलेक्ट कर पाएंगे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
नई मोटर से परफॉर्मेंस भी बढ़ेगी
इसमें सिर्फ एक 3kWh बैटरी पैक का ऑप्शन ही मिलेगा। कंपनी 2kWh और 4kWh बैटरी ऑप्शन पहले ही बंद कर चुकी है। ओला S1 एयर सिंगल चार्ज पर 125Km की रेंज देगा। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 85km/h होगी। नई मोटर मिलने से इसके परफॉर्मेंस पर भी असर हो सकता है। ओला ने लागत में कटौती के लिए स्कूटर को डिस्क सेटअप के बजाय फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक को फिक्स किया है। इसमें सिर्फ 4 कलर ऑप्शन ही मिलेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
फीचर्स में कुछ चेंजेस मिलेंगे
बड़ी मोटर के चलते S1 एयर की कीमत भी बढ़ाई जा सकती है। अभी इसकी एक्स-शोरूम कीमत 109,999 रुपए है। यह काफी हद तक S1 और S1 Pro जैसा दिखता है। एयर में LED DRL के साथ समान ट्विन प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स मिलते हैं। यह S1 के दूसरे मॉडल की तरह बॉडीवर्क भी शेयर करता है। हालाकि, इसमें S1 और S1 प्रो की तुलना में अलग हार्डवेयर मिलता है। S1 एयर पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर स्प्रिंग्स पर चलता है। जबकि अन्य दोनों मॉडल में दोनों सिरों पर एक मोनोशॉक मिलता है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप