तहलका मचाया Ola Electric ने! एक महीने में दिए 30 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर, 40% बाजार पर कब्जा

Ola Electric लगातार आठवें महीने देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली ब्रांड बन चुकी है। नए रिकॉर्ड के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में ओला की साझेदारी बढ़कर 40 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है, ख़ासकर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटरों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यूं तो बाजार में दिग्गज प्लेयर्स से लेकर स्टार्टअप्स तक कई ब्रांड्स इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री कर रहे हैं, लेकिन Ola Electric ने जो जलवा कायम किया है वो सबसे दीगर है। कैब सर्विस के बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में हाल ही में कदम रखने वाली ओला इलेक्ट्रिक ने बीते अप्रैल महीने में 30,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है। इसी के साथ ये देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी बन चुकी है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
Ola Electric ने बीते अप्रैल महीने में बेचे गए वाहनों की रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि, कंपनी ने इस दौरान कुल 30,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है। ये लगातार आठवां महीना है जब ओला देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी बनी है। कंपनी का दावा है कि, इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कंपनी की साझेदारी बढ़कर 40 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यानी कि बाकी के 60 फीसदी बाजार में टीवीएस, एथर एनर्जी, हीरो, बजाज और ओकिनावा सहित अन्य सभी ब्रांड्स हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
बता दें कि, ऐसा पहली बार है जब ओला इलेक्ट्रिक ने 30,000 का आंकड़ा पार किया है। बीते मार्च महीने में कंपनी ने कुल 27,000 यूनिट्स की बिक्री की थी, इस लिहाज से मासिक बिक्री के मामले में भी कंपनी ने 10 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी देश भर में अपने एक्सपीरिएंस सेंटर्स की संख्या बढ़ा रही है। ओला का दावा है कि उसके 90 प्रतिशत उपभोक्ता ओला एक्सपीरियंस सेंटर के 20 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
OLA का इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज
OLA के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में S1 Air, S1 और S1 Pro शामिल है। कंपनी के बेस मॉडल S1 Air की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये, S1 मॉडल की कीमत 99,999 रुपये और S1 Pro की कीमत 1,24,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये तीनों स्कूटर क्रमश: 101 किमी, 128 किमी और 170 किमी के ट्रू रेंज के साथ आते हैं। हालांकि इनका ARAI सर्टिफाइड रेंज ज्यादा है, लेकिन कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्कूटरों के वास्तविक रेंज की भी जानकारी दी है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप