अब भारत में बनेंगी Tesla की इलेक्ट्रिक कारें? Elon Musk ने कह दी बड़ी बात, जानें

 
tesla

Tesla : एक इंटरव्‍यू में एलन मस्क ने कहा कि इस साल के अंत तक एक नई फैक्‍ट्री लगाने के लिए टेस्‍ला जगह का चयन करेगी।

 

नई दिल्ली। पिछले काफी वक्‍त से एलन मस्‍क (Elon Musk) की कार कंपनी टेस्‍ला (Tesla) भारत में मार्केट तलाश रही है। कंपनी चाहती थी कि सरकार कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी को घटाए, जोकि 100 फीसदी तक है। सरकार चाहती है कि टेस्‍ला अपनी कारें भारत में बनाए। इसी रस्‍साकशी में बात नहीं पा रही थी। अब कहा जा रहा है कि टेस्‍ला भारत में अपनी कारों का निर्माण कर सकती है। हाल में टेस्‍ला की एक टीम भारत आई थी। इस विजिट के कुछ दिनों बाद ही एलन मस्‍क ने संकेत दिए हैं कि टेस्‍ला की नई फैक्‍ट्री लगाने के लिए भारत एक दिलचस्‍प दावेदार हो सकता है।   

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक इंटरव्‍यू में एलन मस्क ने कहा कि इस साल के अंत तक एक नई फैक्‍ट्री लगाने के लिए टेस्‍ला जगह का चयन करेगी। उन्‍होंने कहा कि भारत इस तरह के विस्तार के लिए एक दिलचस्प प्रस्ताव हो सकता है। यह पूछे जाने पर कि अभी टेस्ला प्‍लांट के लिए सबसे रोमांचक देश कौन सा होगा? मस्क ने कहा कि इस साल के आखिर तक हम कोई जगह चुनेंगे। क्या भारत ‘दिलचस्प' दावेदार होगा? उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल।'

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

हाल में खबर आई थी कि Tesla ने भारत में इलेक्ट्रिक कारें बनाने के लिए एक प्लांट लगाने का प्रपोजल दिया है। इस प्लांट से देश में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री तो होगी ही, कारों को एक्सपोर्ट भी किया जा सकेगा। सूत्रों ने हवाले से रॉयटर्स ने बताया था कि टेस्ला के सीनियर एग्जिक्यूटिव्स ने केंद्र सरकार के अधिकारियों को देश में प्लांट लगाने का प्रपोजल दिया है। सरकार ने कंपनी को देश में उसके वीकल्‍स की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए कहा था, लेकिन टेस्ला पहले मार्केट को जानना चाहती थी। इस वजह से दोनों पक्ष किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाए थे। अब पता चला है कि कंपनी ने अधिकारियों को भारत में फैक्‍ट्री लगाने का प्रपोजल दिया है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

टेस्‍ला इस साल फुल सेल्फ-ड्राइव टेक्‍नॉलजी को भी लॉन्च कर सकती है। इससे टेस्ला का मुनाफा बढ़ने की संभावना है। कंपनी ने लगभग 2 साल पहले भारत में अपनी कारों को लॉन्‍च करने के लिए मार्केट रिसर्च की थी। लेकिन सरकार से रियायत नहीं मिलने के कारण कंपनी अपनी योजनाओं को आगे नहीं बढ़ा पाई। टेस्‍ला चाहती थी कि उसकी कारें भारत में बिकें, लेकिन अभी यहां तैयार नहीं की जाएं। सरकार चाहती है कि कंपनी भारत में ही कारों का निर्माण करे। टेस्‍ला अब इस रुख पर सकारात्‍मक हो रही है। अगर भारत में टेस्‍ला कारों का निर्माण होता है, तो जाहिर तौर पर इससे देश की अर्थव्‍यवस्‍था को तेजी मिलेगी। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web