सिर्फ 500 रुपये में अब AC का मजा! 5 मिनट में रूम को कर देगा चिल्ड, लगने लग जाएगी भयंकर ठंड

 
ac

नई दिल्ली। Portable AC: अब तपती गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए लोग तरह -तरह के तरीके अपनाते है। कई लोग तो बाजार में एयर कंडीशनर और स्पलिट एसी जैसे प्रोडक्ट को ढूंढ रहे हैं ताकि गर्मी से बचा जा सकें। ऐसे में अगर आप भी किसी AC को खरीदने की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक ऐसे ही AC के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी कीमत आपको 500 रुपये से कम की मिल जाएगी और आप खुद हो गर्मी से राहत भी पा सकते हैं। तो चलिए आपको इस डिवाइस की कीमत और फीचर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आपको बता दें कि आप इस डिवाइस को अमेजन से खरीद सकते हैं। जिसका नाम Portable Mini AC USB Battery Operated Air Conditioner है। आप इसे 29 फीसदी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 499 रुपये रह जाती है। इस AC को आप घर के साथ-साथ अपने ऑफिस या कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

Portable Mini AC USB Battery Features
यह एयर कंडीशनर टिकाऊ हार्ड प्लास्टिक मटैरियल से बना है। यह एक डेस्कटॉप डिजाइन के जैसा आता है। यह कम बिजली की खपत करके तेज हवा को प्रदान करता है। हवा के लिए इसमें 3 MAh की बैटरी मिलती है। जिसे आप यूएसबी से कनेक्ट कर भी चला सकते हैं जो 40 मिनट में चार्ज कर देता हैं। इतना ही नहीं अमेजन इस डिवाइस पर फ्री डिलीवरी भी उपलब्ध करवा रही है। जो कि यह छह कलर पिंक, रोज रेड, ब्लू, ग्रीन, पर्पल और ऑरेंज जैसे वेरिएंट में शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

कहां कर सकते हैं इस्तेमाल
यह पोर्टेबल एसी चैंबर के साथ डेस्क, ऑफिस, लाइब्रेरी, कमरे, घर, कार, आउटडोर के लिए बिल्कुल सही हैं। इसे आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। ऐसे में अगर गर्मी से बचने के लिए कोई सस्ता प्रोडक्ट देख रहे हैं, जिसे आप घर और ऑफिस दोनों जगहों पर इस्तेमाल कर सकें तो ये Portable Mini AC USB Battery Operated आपके के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आपको बताते चलें कि इस पर कंपनी की तरफ से 10 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिल रही है। जिसे आप आराम से ई-कॉमर्स साइट अमेजन से ऑनलाइन खरीद गर्मी में इसका मज़ा ले सकते हैं। तो देर किस बात की जल्दी से वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर कर दें वरना ये मौका आपके हाथों से निकल सकता हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web