'न रजिस्ट्रेशन का झंझट, न ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत' इस स्कूटर में बस चाबी लगाओ और चल पड़ो

 
Yulu Wynn E-Scooter

Yulu E-Scooter Rivals: युलु इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबला करने वालों में सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125, होंडा एक्टिवा 6G,  होंडा डिओ, टीवीएस जुपिटर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं।

 

नई दिल्ली। Yulu E-Scooter : बजाज ऑटो समर्थित मोबिलिटी प्लेटफार्म युलु ने घरेलू बाजार में प्राइवेट यूज के लिए अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसे बहुत ही किफायती बजट के साथ पेश किया गया है। जिसे 999 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। बुकिंग कैंसिल होने की स्थिति में ये अमाउंट वापस कर दिया जायेगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

अभी केवल बेंगलुरु में खरीद सकेंगे
फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल बेंगलुरु में ही खरीदा जा सकेगा। लेकिन कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही इसे अन्य शहरों में भी उपलब्ध करवाएगी। इसे अभी दो कलर ऑप्शन (स्कारलेट रेड और मूनलाइट वाइट) में खरीदा जा सकता है। 

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून

कीमत और डिलीवरी
कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 55,555 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत के साथ पेश किया है। इसके ख़त्म होने के बाद इसकी कीमत 59,999 रुपये होगी। वहीं कंपनी इसकी डिलीवरी मई के बीच तक शुरू कर देगी।

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

फीचर्स
इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें तो, इसे बेयर-बोन मॉडर्न डिज़ाइन स्टाइल के साथ पेश किया गया है। जिसमें वर्टिकली माउंटेड हैडलैंप्स, सिंगल सीट, टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और एक फ्लैटबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा ये स्कूटर पूरी तरह कीलेस फीचर के साथ पेश किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 16 वर्ष से ज्यादा एज का कोई भी इंसान बिना ड्राइविंग लइसेंस के चला सकता है, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलमेट का प्रयोग करना बेहतर रहेगा।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

स्वेपेबल बैटरी का है विकल्प
इसे स्वेपेबल बैटरी विकल्प के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक मिनट से भी कम का समय लगता है। लेकिन इसमें स्वेपेबल बैटरी के रूप में युमा एनर्जी नेटवर्क का प्रयोग किया जा सकता है, जोकि युलु और मेग्ना का ही एक जॉइंट बेंचर है। इसके अलावा इसे चार्जर की मदद से घर पर भी चार्ज किया जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इनसे होगा मुकाबला
युलु इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबला करने वालों में सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट, टीवीएस एनटॉर्क 125, होंडा एक्टिवा 6G,  होंडा डिओ, टीवीएस जुपिटर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web