नया फेसलिफ्ट मॉडल हुआ पेश Hyundai i20 का, हैचबैक कार एडवांस फीचर्स और नए लुक में आ रही है

Hyundai i20 अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर है, इसके थर्ड जेनरेशन मॉडल को साल 2020 में पेश किया गया था अब इसके नए फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा है। कंपनी ने इस प्रीमियम हैचबैक कार में कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाते हैं।
नई दिल्ली। प्रीमियम हैचैबक कार के तौर पर Hyundai i20 दुनिया भर में ख़ासी मशहूर है। इंडियन मार्केट में भी ये कार अपने सेग्मेंट में काफी लोकप्रिय है। अब साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी i20 के नए फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया है। नए लुक, एडवांस फीचर्स और अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस प्रीमियम हैचबैक कार को जल्द ही भारतीय बाजार में भी बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इसे यूरोपियन मार्केट के लिए पेश किया गया है। कंपनी ने इस हैचबैक में कुछ नए अपडेट्स दिए हैं जो कि इसे मौजूदा मॉडल से और भी बेहतर बनाते हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
कैसा है नई Hyundai i20 का डिज़ाइन
इस कार के लुक और डिज़ाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें नए ग्रिल के साथ रिवाइज्ड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स को शामिल किया है। इसके अलावा फ्रंट बंपर और नए एयर वेंट्स कार के फ्रंट लुक को बेहतर बनाते हैं। हुंडई के लोगो (Logo) को ग्रिल से हटाकर बोनट पर जगह दी गई है। हालांकि इसके प्रोफाइल में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है लेकिन इस कार में आपको नए डिज़ाइन का अलॉय व्हील जरूर मिलेगा। इसके साइड कट और क्रीच लाइंस पहले जैसे ही हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
इंटीरियर भी होगा खास
हुंडई हमेशा से ही अपने रिच केबिन डिजाइन के लिए मशहूर है। प्राइस सेग्मेंट में हुंडई एक बेहतर केबिन प्रदान करने की कोशिश करती है, इस कार में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। Hyundai i20 के फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया है, इसके अलावा 10.25 इंच का एक ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया जा रहा है। फिलहाल इसके केबिन फीचर्स के बारे में बहुत सी जानकारियों का सामने आना बाकी है, लेकिन इससे एडवांस फीचर्स की उम्मीद की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
पावर और परफॉर्मेंस
ग्लोबल मार्केट में i20 में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक के साथ पेश किया गया है। जो कि दो अलग-अलग पावर आउटपुट के साथ आता है। जिसमें 99 bhp और118 bhp की पावर शामिल है। भारत में ये प्रीमियम हैचबैक इसी इंजन के साथ उपलब्ध है, लेकिन इसे अलग तरीके से ट्यून किया गया है जिससे ये इंजन 120PS की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है जो कि 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
ADAS फीचर्स से लैस होगी कार
नए ट्रेंड के तौर पर Hyundai i20 भी अब एडवांस ड्राविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर से लैस होगी, जो कि इस कार के सेफ्टी को और भी बेहतर बनाएगा। इसमें ब्लाइंड स्पॉट, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलाइजन अवाइडेंस, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलाइज अवाइडेंस वार्निंग सिस्टम इत्यादि जैसी सुविधाएं मिलेंगी। कुल मिलाकर यह कार नई तकनीक और एडवांस फीचर्स के बूते सेग्मेंट में अलग नज़र आएगी। संभव है कि कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में इसी साल बिक्री के लिए लॉन्च करे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप