ना सैलरी लेते हैं ना करते हैं कभी कोई डिमांड, कंपनी ने फिर भी जॉब से निकाला

 
robot

Layoffs in Google : वर्कर्स ही नहीं अब रोबॉट्स की भी छंटनी हो रही है। गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने 100 रोबॉट्स को काम से निकाल दिया है। ये रोबॉट्स टेबल साफ करने, कचरा अलग करने और रिसाइक्लिंग का काम करते थे। अल्फाबेट ने हाल ही में 12,000 कर्मचारियों को भी जॉब से निकाला था।

 

नई दिल्ली। दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियों से कर्मचारियों की छंटनी (Lay off) की खबरें आती रहती हैं। क्या आपको पता है कि अब काम पर रखे हुए रोबॉट्स को भी नौकरी से हटाया जा रहा है। रोबॉट (Robot) की छंटनी का यह मामला गूगल (Google) से जुड़ा हुआ है। गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने हाल ही में 12,000 कर्मचारियों और यहां तक कि 100 रोबॉट को भी काम से निकाल दिया है। ये रोबॉट कंपनी के हेडक्वॉर्टर में कैफेटेरिया की सफाई करने का काम किया करते थे। ये रोबॉट टेबल साफ करने के साथ-साथ कचरा अलग करने और रिसाइकिलिंग के काम में भी माहिर थे। इन्हें हटाने का फैसला गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुंदर पिचाई ने अल्फाबेट के 'एवरीडे रोबॉट्स' प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है। कैफेटेरिया को साफ करने में मदद करने के लिए 100 वन-आर्म्ड, व्हील्ड रोबोर्ट्स को ट्रेनिंग दी गई थी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कोरोना के समय काम आए थे ये रोबॉट
कोरोना महामारी के दौरान जब सभी लोग अपने घरों में बंद थे तब ये रोबॉट बड़े काम आए थे। कोरोना के दौरान कॉन्फ्रेंस रूम की सफाई हो या फिर सामान यहां से वहां ले जाना ये रोबॉट हर वक्त मौजूद रहते थे। अब जब गूगल अपने खर्च में कटौती करने में जुटा है तो रोबॉट हटाए जा रहे हैं। कंपनी के कर्मियों से यह भी कहा गया है कि वह अपनी 'वर्क डेस्क' को अपने पार्टनर के साथ भी शेयर करें।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

रोबॉट डिवीजन के बंद होने से क्या होगा
अब रोबॉट डिवीजन के बंद होने से, इसकी कुछ तकनीक का इस्तेमाल अन्य डिवीजनों के लिए किया जा सकता है। अल्फाबेट ने पिछले कुछ सालों में सीखने के लिए एक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सिस्टम विकसित किया है, जिसमें विजुअल से वास्तविक दुनिया में नॉलेज ट्रांसफर शामिल है। रोबॉट्स ने धीरे-धीरे अपने आसपास की दुनिया पर अधिक पकड़ हासिल की और मशीन सीखने की तकनीकों का उपयोग करके सामान्य गतिविधियों को निष्पादित करने में अधिक निपुण हो गए।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web