इस काम से हमेशा डर लगता है मुकेश अंबानी को, खुद बताया आखिर क्यों?

Mukesh Ambani Birthday: पिता धीरूभाई अंबानी के कहने पर मुकेश अंबानी ने एमबीए की पढ़ाई छोड़ दी और रिलायंस के कारोबार में शामिल हो गए। उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने रिलांयस इंडस्ट्रीज की नींव रखी थी।
नई दिल्ली। देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी आज अपना 66वां जन्मदिन (Mukesh Ambani Birthday) मना रहे हैं। पेट्रोलियम रिफाइनरी से लेकर टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी को कारोबार विरासत मिला था। उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने रिलांयस इंडस्ट्रीज की नींव रखी थी। हालांकि, पिता की मृत्यु के बाद रिलायंस का कारोबार का बंटवारा दोनों भाई मुकेश और अनिल अंबानी के बीच हुआ। इसके बाद मुकेश अंबानी ने एक के बाद एक कड़े फैसले लिए और रिलायंस को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। तमाम जोखिम भरे फैसले लेने वाले मुकेश अंबानी को एक चीज से डर लगता है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बीच में छोड़ दी एमबीए की पढ़ाई
मुकेश अंबानी ने पिता के कारोबार को संभालने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। दरअसल, मुकेश अंबानी 18 साल के थे, तब उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने देश में पॉलिएस्टर यार्न प्लांट लगाने का काम शुरू किया। मुकेश उस वक्त स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन एक दिन उनके पिता का फोन आया और वो एमबीए की पढ़ाई पूरा किए बिना ही भारत लौट आए। दरअसल, मुकेश अंबानी का कैलकुलेशन बहुत अच्छा था, इसीलिए उनके पिता धीरूभाई अंबानी चाहते थे कि वे जल्द से जल्द बिजनेस ज्वाइन कर लें।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
कंपनी ने हासिल की ग्रोथ
पिता के कहने पर मुकेश अंबानी कारोबार से जुड़ गए। वो साल 1981 में रिलायंस ग्रुप में शामिल हुए। शुरुआत में उन्होंने पॉलिएस्टर फाइबर और पेट्रोकेमिकल का काम संभाला। उनकी देखरेख में कंपनी ने जोरदार ग्रोथ हासिल की। फिर मुकेश रुके ही नहीं। उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज को उस मुकाम पर पहुंचाया, जिसका सपना हर उद्यमी देखता है। उनकी बड़ी उपलब्धियों में जामनगर, गुजरात में विश्व की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी की स्थापना को माना जाता है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
इस बात से डरते हैं मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी स्वभाव से काफी शर्मीले हैं। इसलिए दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार होने के बावजूद आपने उन्हें काफी सरलता से बात करते और साधारण रहते हुए देखा जाता है। एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने खुद कहा था कि वो काफी शर्मीले हैं और पब्लिक स्पीकिंग से काफी डरते हैं। उन्होंने शराब को आज तक हाथ नहीं लगाया।
पिता के साथ लंबे वक्त तक काम करने के चलते मुकेश पर उनका काफी प्रभाव भी दिखता है। इसलिए अक्सर मुकेश अंबानी अपनी स्पीच में उनकी बातों का उदाहरण देते हुए नजर आते हैं। अपने शमीर्ले स्वभाव की वजह से मुकेश अंबानी मीडिया में बेहद कम ही नजर आते हैं। वो ज्यादा इंटरव्यू वगैरह देते दिखाई नहीं देते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी वह ज्यादा एक्टिव नहीं नजर आते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
कई सेक्टर्स में झंडे गाड़ रही रिलायंस
साल 2002 में रिलायंस के कारोबार के बंटवारे के बाद उन्होंने कंपनी की कमान संभाली और नए-नए सेक्टर्स में कदम रखा। आज रिलायांस अपने पारंपरिक कारोबार के अलावा कई सेक्टर्स में कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। जियो के साथ टेलीकॉम सेक्टर में उतरकर मुकेश अंबानी ने धमाल मचा दिया और लगातार इसके कारोबार का विस्तार हो रहा है। इसके लिए मुकेश अंबानी का अब पूरा फोकस रिटेल सेक्टर पर नजर आ रहा है। रिलयांस रिटेल के जरिए वो देश के हर एक कोने में पहुंचने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप