सबसे बड़े खिलाड़ी बने मुकेश अंबानी, दुनिया भर के दिग्गजों को पछाड़ जीता नंबर 1 का ताज

 
mukesh ambani

मुकेश अंबानी फोर्ब्स की लिस्ट में एकलौते भारतीय हैं, जिन्होंने टॉप 10 में जगह बनाई है। वहीं स्पोर्ट्स टीम ऑनर्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी नबंर 1 पर हैं। मुकेश अंबानी आईपीएल की टीम मुंबई इंडियन के ऑनर है। इस टीम के साथ उन्होंने नंबर 1 की कुर्सी हासिल कर ली  है।

 

नई दिल्ली। फोर्ब्स ने दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट जारी कर दी है। साल 2023 में दुनिया के दिग्गज उद्योगपतियों ने इस लिस्ट में जगह बनाई है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी एकलौते भारतीय हैं, जिन्होंने टॉप 10 में जगह बना ली। मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों में नौवें पायदान पर हैं। मुकेश अंबानी जहां बिलेनियर्स की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं तो नहीं फोर्ब्स की ही एक लिस्ट में उन्होंने दुनियाभर के दिग्गजों को पछाड़कर नंबर 1 का ताज हासिल कर लिया है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मुकेश अंबानी ने जीता नंबर 1 का खिताब
मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक होने के साथ-साथ आईपीएल (IPL Team) मुंबई इंडियंस (Mumbani Indians) के मालिक भी है। फोर्ब्स के वर्ल्ड रिचेस्ट स्पोर्ट्स ऑनर्स 2023 की लिस्ट में नंबर 1 पायदान पर पहुंच गए हैं। आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के ऑनर मुकेश अंबानी 83.4 अरब डॉलर के साथ स्पोर्ट्स टीम ऑनर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

अंबानी के पीछे अमेरिकी के लॉस एंजिल्स क्लिपर्स के ऑनर स्टीव बाल्मर दूसरे नंबर पर हैं। उनके पास 80.7 अरब डॉलर की संपत्ति है। तीसरे नंबर पर अमेरिका के डेनवर ब्रोंकोस टीम के ऑनर रोब वाल्टन हैं, उसके पास 57.6 अरब डॉलर की संपत्ति है। इस लिस्ट में फ्रांस की स्टेड रेनैस एफसी टीम के ऑनर फ्रेंकोइस पिनाउल्ट चौथे नंबर पर हैं, उनके पास 40.1 अरब डॉलर की संपत्ति है। इनके अलावा टॉप 10 में ऑस्ट्रिया के मार्क मेट्सचुट्ज़ हैं, उनके पास न्यूयॉर्क रेड बुल्स, रेड बुल रेसिंग टीम है। इसके अलावा जेम्स रैटक्लिफ, जापान के मासायोशी पुत्र (फुकुओका सॉफ्टबैंक हॉक्स), अमेरिका के कैरोलिना पैंथर्स, शार्लोट एफसी टीम के मालिक डेविड टेपर, अमेरिका के क्लीवलैंड कैवलियर्स |टीम के ऑनर डेनियल गिल्बर्ट है। इस टीम में अमेरिका के स्टीव कोहेन 10वें नंबर पर हैं। उनके पास न्यूयॉर्क मेट्स की टीम है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web