मारुति जिम्नी की लॉन्च से पहले माइलेज की खुली पोल, महिंद्रा थार वाले जलने लगेंगे

 
Maruti Jimny

मारुति सुजुकी जिम्नी प्राइस अनाउंसमेंट (Maruti Suzuki Jimny Price Announcement) का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल उत्तराखंड में इसकी ड्राइव (Maruti Jimny Drive) हो रही है और इसमें पता चला है कि जिम्नी के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज (Maruti Jimny Mileage) कितनी है। महिंद्रा थार को टक्कर देने आई जिम्नी की माइलेज काफी जबरदस्त है।

 

नई दिल्ली। Maruti Suzuki Jimny Mileage: भारत में एसयूवी लवर्स को मारुति सुजुकी जिम्नी का बेसब्री से इंतजार है और इस ऑफ-रोड एसयूवी की कीमत का खुलासा अगले महीने कर दिया जाएगा। मारुति जिम्नी को बीते जनवरी में अनवील किया गया था और उस दौरान इसके लुक और फीचर्स के साथ ही इंजन और पावर के बारे में पता चला था। अब जिम्नी की मीडिया ड्राइव के दौरान इसकी माइलेज डिटेल्स के बारे में पता चला है। आप भी जानें कि मारुति सुजुकी जिम्नी के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज कितनी है और क्या यह महिंद्रा थार ग्राहकों को परेशान करने वाली है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इंजन और पावर
ऑफ-रोड एसयूवी के बारे में आम धारणा है कि ये माइलेज में अच्छी नहीं होती है। महिंद्रा थार ने इस धारणा को सच भी साबित कर दिया। लेकिन अब मारुति जिम्नी लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरने की कोशिश में है। 5-डोर मारुति जिम्नी में 1.5L K15B नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नॉलजी से लैस जिम्नी 6,000rpm पर 105bhp की पीक पावर और 4,000rpm पर 134.2Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

माइलेज कितनी?
अब माइलेज की बात करें को मारुति सुजुकी जिम्नी के मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 16.94 Kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर की है। इस ऑफ-रोड एसयूवी में कंपनी के ऑलग्रिप प्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ ही 2WD-हाई, 4WD-हाई और 4WD-लो जैसे राइडिंग मोड्स भी हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

फीचर्स भी काफी सारे
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी जिम्नी को जीटा और अल्फा जैसे ट्रिम में पेश किया जाएगा। इस ऑफ-रोड एसयूवी के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप, अलॉय व्हील, 9 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अर्कामिस साउंड सिस्टम, कीलेस स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, ईएससी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट समेत काफी सारी स्टैंडर्ड और सेफ्टी से जुड़ीं खूबियां शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

Maruti Suzuki Jimny: बुकिंग और डिलीवरी
मारुति सुजुकी जिम्नी को इंडियन मार्केट में बंपर रिस्पॉन्स मिल रहा है। जनवरी 2023 में इसकी बुकिंग शुरू होने के बाद से इसे 30 हजार से ज्यादा लोगों ने बुक करा लिया है। ज्यादातर संभावना है कि जून में जिम्नी की डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web