माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, आईबीएम...कैसे दुनियाभर में AI को लेकर मची होड़ से नौकरियों पर चलेगी कैंची

 
ai

Artificial Intelligence: दुनिया में अब तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दखल बढ़ रहा है। इससे सबसे ज्यादा खतरा नौकरियों पर है। एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से आने वाले समय में बड़ी तादाद में नौकरियां जा सकती हैं। दिग्गज कंपनी आईबीएम भी 7800 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का प्लान बना रही है।

 

नई दिल्ली। दुनिया में तेजी से तकनीक का विकास हो रहा है। टेक्नोलॉजी जिस तरह से बढ़ रही है, उससे लोगों की जिंदगी आसान होती जा रही है। लेकिन इस टेक्टनोलॉजी के फायदे के साथ नुकसान भी हैं। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का दखल बढ़ रहा है। यह कई ऐसे काम कर सकती है जो अभी इंसान कर रहे हैं। अब आने वाले दिनों में इसके चलते बड़ी तादाद में लोगों की नौकरियां जा सकती हैं। इसके संकेत मिलने शुरू भी हो गए हैं। दिग्गज कंपनी आईबीएम (IBM) इसकी तैयार कर रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी में कम से कम 7800 लोगों की जगह लेगी। आईबीएम (IBM) के भारतीय-अमेरिकी सीईओ अरविंद कृष्णा ने ब्लूमबर्ग न्यूज को बताया कि कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के साथ बदली जा सकने वाली भूमिकाओं के लिए हायरिंग रोक दी जाएगी। नतीजतन, बैक-ऑफ़िस फ़ंक्शंस - जैसे कि एचआर और अकाउंटिंग में काम पर रखने को निलंबित या छंटनी की जा सकती है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बड़ी संख्या में जाएंगी नौकरियां
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) से आने वाले समय में बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां जा सकती है। हाल ही में आई गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले वर्षों में अमेरिका और यूरोप में करीब 300 मिलियन नौकरियां जा सकती हैं। इसकी चेतावनी दी गई है। आईबीएम (IBM) मौजूदा समय में ग्लोबल लेवल पर करीब 260,000 कर्मचारियों को रोजगार देता है। इनमें से एक तिहाई भारत में हैं। कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट और कस्टमर फेसिंग रोल के लिए हायरिंग का काम जारी रखेगी। इस साल कंपनी ने तिमाही में करीब 7 हजार लोगों को जोड़ा है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

हिंटन ने छोड़ी नौकरी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (Artificial Intelligence) के गॉडफादर माने जाने वाले जॉर्ज हिंटन ने पिछले हफ्ते गूगल में अपनी नौकरी छोड़ दी है। उन्होंने ऐसा किया जिससे एआई विकास के जोखिमों के बारे में खुलकर बात कर सकें। एआई आधारित कई प्रोडक्ट को विकसित करने में हिंटन की अग्रणी भूमिका रही है, उन्‍होंने गूगल के एआई विकसित करने के प्रोजेक्‍ट पर करीब एक दशक तक काम किया, लेकिन अब उन्‍होंने इस तकनीक के खतरों के बारे में आगाह किया है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सुंदर पिचाई ने दी चेतावनी
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने बीते दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। पिचाई ने AI के दुनिया पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताते हुए कहा था कि इससे सभी कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स प्रभावित होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि AI Technology के लिए समाज को सामूहिक रूप से तैयार करने की जरूरत है। इससे हर कंपनी का हर प्रोडक्ट प्रभावित होगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web