Microsoft Build 2023 : माइक्रोसॉफ्ट की बड़ी तैयारी, बदलने वाला है विंडोज 11, ChatGPT का मजा मिलेगा Bing पर

माइक्रोसॉफ्ट ने बिल्ड 2023 इवेंट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। कंपनी ने विंडोज 11 के लिए कोपायलट को इंट्रोड्यूस किया है। इसके अलावा बिंग पर अब ChatGPT भी मिलेगा। साथ ही कंपनी AI कोर्सेज भी लाई है।
नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने सिएटल में Microsoft Build 2023 इवेंट को होस्ट किया। इस इवेंट में कंपनी ने कई ऐलान किए। यह इवेंट माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी की पूरी रेंज को एक्सप्लोर करने का सबसे पहला मौका देता है। कंपनी ने बिल्ड 2023 में विंडोज 11 के अपकमिंग फीचर्स के साथ Bing और AI Copilot के प्रिव्यू को शोकेस किया। साथ ही इवेंट में डिवेलपर कम्यूनिटी के लिए कोर्सेज और Azure AI को मिलने वाले अपग्रेड के बारे में भी बताया गया। आइए जानते हैं डीटेल।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
विंडोज 11 के लिए Copilot
बिल्ड 2023 में कंपनी ने विडोंज के लिए कोपायलट को इंट्रोड्यूस किया। यह विंडोज 11 को सेंट्रलाइज्ड AI असिस्टेंस वाला पहला PC प्लैटफॉर्म बनाता है। इसकी मदद से यूजर्स को टास्क पूरा करने में काफी आसानी होगी। विंडोज कोपायलट का इस्तेमाल रीराइट, समराइज या किसी कॉन्टेंट को समझने के लिए किया जा सकता है। प्रिव्यू के लिए यह जून में उपलब्ध हो जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
चैटजीपीटी ऑन बिंग
माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग के लिए चैटजीपीटी के लिए का ऐलान किया है। बिंग में कंपनी चैटजीपीटी इंटीग्रेट करके देगी, जिसे यूजर सर्च करने के लिए यूज कर सकेंगे। इसकी मदद से चैटजीपीटी इंटरनेट से सही और अपडेटेड जानकारी लेकर यूजर्स को सटीक रिस्पॉन्स देगा। चैटजीपीटी ऑन बिंग पर मिलने वाले रिस्पॉन्सेज में रेफरेंस भी शामिल होंगे। कंपनी का यह लेटेस्ट फीचर चैटजीपीटी प्लस सब्सक्राइबर्स को आज से ही मिलना शुरू हो जाएगा। सत्या नडेला ने कहा कि चैटजीपीटी के पास अब वर्ल्ड क्लास सर्च इंजन है, जो वेब को ऐक्सेस करके यूजर्स को अपडेटेड जवाब देगा।
With Windows Copilot, every Windows user can be a power user. https://t.co/brXnzw1yEW
— Satya Nadella (@satyanadella) May 23, 2023
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
डिवेलपर कम्यूनिटी के लिए कोर्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से अडवांस बनता जा रहा है। इसी को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने डिवेलपर कम्यूनिटी के लिए कई ट्रेनिंग कोर्सेज का ऐलान किया है, जो AI को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेंगे। इन कोर्सेज के जरिए डिवेलपर कम्यूनिटी को लेटेस्ट एआई इनोवेशन्स को समझने में काफी आसानी होगी।
We're announcing more than 50 updates for developers at #MSBuild, from bringing Bing to ChatGPT, to Windows Copilot, to a new Copilot Stack with common extensibility, Azure AI Studio, and Microsoft Fabric, a new data analytics platform. https://t.co/lyBsZdeBi4
— Satya Nadella (@satyanadella) May 23, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
Azure AI के लिए भी अपग्रेड
माइक्रोसॉफ्ट की इस एआई सर्विस को भी जरूरी अपग्रेड दिया जा रहा है। यह क्लाउड कंप्यूटिंग को यूजर्स के लिए और आसान बनाने का काम करेगा। इस एआई सर्विस में Azure AI Studio, Provisioned Throughput MOdel और एक्सटर्नल डेटा के लिए इंटीग्रेट करने के लिए प्लग-इन दिए गए हैं। इसका कॉन्टेंट सेफ्टी फीचर नुकसान पहुंचाने वाले कॉन्टेंट और इमेज को डिटेक्ट कर लेता है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप