न्यू ZS EV लॉन्च की MG ने, मिलेगी लेवल-2 ADAS की सेफ्टी, 100 से ज्यादा वॉइस कमांड फॉलो करेगी

 
MG CAR

एमजी मोटर (MG Motor) ने अपनी पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार ZS EV का एक नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। अब इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी को नेक्स्ट लेवल तक कर दिया है।

नई दिल्ली। एमजी मोटर (MG Motor) ने अपनी पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार ZS EV का एक नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। अब इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी को नेक्स्ट लेवल तक कर दिया है। कंपनी इसमें लेवल 2 ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम (ADAS) की सेफ्टी दे रही है। ZS EV के इस नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 27.89 लाख रुपए है। हालांकि, ये इंट्रोडक्ट्री ऑफर है। अपने सेगमेंट में ये अब सबसे महंगी कार भी है। भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला हुंडई कोना और BYD Atto 3 से होता है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

ADAS 2 के साथ कई सेफ्टी फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में ADAS 2 के साथ ट्रैफिक जाम असिस्ट, स्पीड असिस्ट सिस्टम, फॉर्वड कोलिजन वर्निंग, लेन फंक्शन और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। यानी ये अपने सेगमेंट की अब सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कारों में से एक है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

100 से ज्यादा वॉइस रिक्गनिशन कमांड
एमजी मोटर्स की इस SUV के इंटीरियर में 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, 7-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, 10.1-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 100 से ज्यादा वॉइस रिक्गनिशन कमांड दी है। वॉइस की मदद से एसी, सनरूफ, नेविगेशन और म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकता है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सिंगल चार्ज पर 461Km की रेंज
एमजी मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार में 50.3kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है, जो DC फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार को 461Km तक दौड़ाया जा सकता है। बता दें कि MG के पास इस समय देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV भी है। इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपए है। वहीं, इसकी रेंज 230Km है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web