मारुति की न्यू SUV लॉन्च होगी 7 दिन के अंदर, माइलेज-फीचर्स की डिटेल आई सामने; डेली 250 लोग बुक कर रहे

भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा पंच, रेनो काइगर, हुंडई वेन्यू और निसान मैग्नाइट से होगा। बता दें कि इसे 15,500 से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं। यानी हर दिन इसे 250 बुकिंग मिल रही हैं।
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी अपनी ऑल न्यू फ्रोंक्स SUV अगले सप्ताह लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। तभी इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए के करीब होगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा पंच, रेनो काइगर, हुंडई वेन्यू और निसान मैग्नाइट से होगा। बता दें कि इसे 15,500 से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं। यानी हर दिन इसे 250 बुकिंग मिल रही हैं। इस कार को बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। बता दें कि फ्रोंक्स मारुति की नेक्सा डीलरशिप पर पहुंच चुकी है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
मारुति फ्रोंक्स के इंजन ऑप्शन
फ्रोंक्स SUV को 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट और 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ बूस्टेड पावर मिलेगी। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में एक 5-स्पीड मैनुअल और एक 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। टर्बो-पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।
बात करें फ्रोंक्स के माइलेज तो इसका 1.2 पेट्रोल मैनु्अल ट्रांसमिशन का माइलेज 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। इसके 1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन के मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट का माइलेज 21.50 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। वहीं, इसके 1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट का माइलेज 20.01 किलोमीटर प्रति लीटर होगा।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स
फ्रोंक्स के फीचर्स के बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
मारुति फ्रोंक्स की कीमत
फ्रोंक्स की कीमत की बात करें तो अभी कंपनी ने इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। इसी महीने इसकी कीमतों से पर्दा उठाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला किआ सोनेट (Kia Sonet), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300), रेनो काइगर (Renault Kiger), निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) से देखने को मिल सकता है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप