Maruti Suzuki की 3.69 लाख कारों को इंतज़ार है डिलीवरी का! इस 7-सीटर MPV का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा

 
maruti suzuki ertiga

Maruti Suzuki के उपर 3.69 लाख यूनिट्स वाहनों की डिलीवरी का दबाव है। कंपनी का कहना है कि, अगली कुछ तिमाहियों तक सेमीकंडक्टर की कमी जारी रहेगी। वहीं Maruti Ertiga की डिमांड सबसे ज्यादा है, कंपनी के पास अर्टिगा के तकरीबन 94,000 यूनिट्स के पेंडिंग आर्डर हैं।

 

नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर लंबे समय से सेमी-कंडक्टर की कमी से जूझ रहा है। हालांकि बीते कुछ महीनों से इसकी आपूर्ति में सुधार देखने को जरूर मिला है, लेकिन अभी भी कई वाहन निर्माता कंपनियां इसके सप्लाई को लेकर चिंतित है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को उम्मीद है कि सेमीकंडक्टर की कमी अगली कुछ तिमाहियों तक जारी रहेगी, जिससे कुछ मॉडलों के ऑर्डर बैकलॉग में और वृद्धि होगी। यानी कि ग्राहकों को मारुति सुजुकी की कारों की डिलीवरी को लेकर लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति सुजुकी के पास तकरीबन 3.69 लाख यूनिट की बुकिंग का ऑर्डर है, जिनकी डिलीवरी की जानी हैं। इन सभी बुकिंग्स में से सबसे ज्यादा ऑर्डर कंपनी की बेस्ट सेलिंग एमपीवी Maruti Ertiga की है। कंपनी के पास इस एमपीवी के तकरीबन 94,000 यूनिट्स के पेंडिंग आर्डर हैं, और लगातार इसकी बुकिंग जारी है। वहीं हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा और ब्रेज़ा जैसे अन्य मॉडलों में क्रमशः लगभग 37,000 और 61,500 यूनिट का ऑर्डर बैकलॉग है।

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

बीते ऑटो एक्सपो में मारुति ने अपनी दो अन्य एसयूवी जिम्नी और फ्रोंक्स को भी पेश किया था, बताया जा रहा है कि इन दोनों एसयूवी के क्रमशः 22,000 और 12,000 बुकिंग मिल चुकी है। अब ऐसे में यदि इन दोनों एसयूवी की कीमतों का भी खुलासा कर दिया जाता है और इनकी बिक्री शुरू हो जाती है तो मारुति सुजुकी पर वाहनों डिलीवरी का दबाब और भी बढ़ जाएगा। मारुति अर्टिगा के सीएनजी वेरिएंट के बाजार में आने के बाद इस एमपीवी की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। रिपोर्ट्स की माने तो कुछ शहरों में इसके सीएनजी वेरिएंट की डिलीवरी को लेकर तकरीबन 7 से 8 महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

पीटीआई को दिए अपने एक बयान में मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, सेमीकंडक्टर की कमी अब भी जारी है, चिप की कमी के कारण, मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने पहले ही अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में लगभग 46,000 यूनिट्स का प्रोडक्टशन लॉस देखा है और चालू तिमाही में भी उत्पादन पर कुछ प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। श्रीवास्तव ने कहा कि, "इस बात का सटीक समयसीमा का अनुमान लगाना मुश्किल है कि, आखिर स्थिति कब सामान्य होगी। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

लोगों को क्यों पसंद आती है Maruti Suzuki Ertiga
मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी सेग्मेंट की लीडर कही जाती है, पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट में भी आने वाली इस कार को बड़ी फैमिली के काफी उपयुक्त और किफायती माना जाता है। इसकी कीमत 8.35 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये के बीच है। कुल 7-सीटों के साथ आने वाली इस कार में सामान्य तौर पर आपको 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, लेकिन इसके थर्ड रो (तीसरी पंक्ति) की सीट को फोल्ड करने के बाद बूट स्पेस बढ़कर 550 लीटर हो जाता है। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 103PS की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस है। हालांकि इसके CNG वेरिएंट का पावर आउटपुट घटकर 88PS का हो जाता है। 

Maruti Suzuki Ertiga

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

ये फीचर्स बनाते हैं ख़ास
कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 20 किलोमीटर और सीएनजी मोड में ये कार 26.11 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देती है। फीचर्स के तौर पर इस कार में 7-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप और ऑटो AC जैसे फीचर्स इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं। सेफ्टी के लिहाज से इस कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है। वहीं टॉप मॉडल में 4 एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड एसिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web