59,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है Maruti Alto पर, जानिए इसके बारे में

 
Maruti Alto

Maruti Alto गाड़ी की को नया BS6 Phase-2 वाला इंजन अपडेट नहीं मिलेगा, इसलिए कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया है। 

 

नई दिल्ली। Maruti Alto: मारुति कंपनी की Alto गाड़ी पर आपको मई 2023 वाले महीने में 59,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है और जो इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं, वह इस ऑफर को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट के फॉर्म में इसका फायदा उठा सकते हैं और यह ऑफर 31 मई 2023 तक अवेलेबल रहेगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

Maruti Alto Price
मारुति की कंपनी ने रिसेंटली अनाउंस किया था कि, इससे आगे अब इस गाड़ी की प्रोडक्शन नहीं होगी, इस गाड़ी की प्रोडक्शन को अब कंपनी ने बंद कर दिया है, लेकिन इस गाड़ी की कीमत 3.54 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 5.13 लाख रुपए से शुरू होती है (ex-showroom) दिल्ली।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

Discount Detail For May 2023
आपको इस गाड़ी में 40,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा पैट्रोल मैन्युअल वैरीअंट में और कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा ₹4,000 का एक्सचेंज बोनस मिलेगा 15,000 रुपये का और पैट्रोल AMT वैरीअंट में 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा और CNG वेरिएंट में 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

 First Launched in 2012
कंपनी की तरफ से आपको इस गाड़ी में 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है और यह गाड़ी CNG वेरिएंट में भी ऑफर की जाती है और यह गाड़ी मारुति कंपनी की अल्टो K10 गाड़ी का एक बेस्ट अफॉर्डेबल अल्टरनेटिव है और इस गाड़ी को पहली बार 2012 में लांच किया गया था।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web