महिंद्रा की सस्ती एसयूवी छा गई मार्केट में, नया रिकॉर्ड बना दिया, कम दाम में स्कॉर्पियो वाली फील देती है गाड़ी

 
mahindra suv

बोलेरो नियो एसयूवी युवा खरीदारों को टारगेट करती है। एसयूवी को इसके बॉडी-ऑन-फ्रेम निर्माण के लिए आधुनिक डिजाइन के साथ एक ऑफ रोड गाड़ी के रूप में जाना जाता है। कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

 

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को घोषणा की कि उसकी बोलेरो एसयूवी ने सिर्फ एक साल में यानी पिछले वित्त वर्ष में एक लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बोलेरो एसयूवी को पहली बार साल 2000 में लॉन्च किया गया था। कंपनी एसयूवी की कुल 14 लाख से ज्यादा यूनिट सेल कर चुकी है। कंपनी ने इस उपलब्धि का श्रेय बोलेरो नियो एसयूवी की सफलता को दिया है, जिसे 2021 के जुलाई में लॉन्च किया गया था।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कंपनी ने बताया कि बोलेरो नियो एसयूवी युवा खरीदारों को टारगेट करती है, जिनमें से ज्यादातर नौकरीपेशा या स्वरोजगार जैसे ब्रैकग्राउंट से ताल्लुक रखते हैं। एसयूवी को इसके बॉडी-ऑन-फ्रेम निर्माण के लिए आधुनिक डिजाइन के साथ एक ऑफ रोड गाड़ी के रूप में जाना जाता है। केबिन में कई टेक्नोलॉजी और डेली यूज में आने वाली कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। बोलेरो नियो निसान मैग्नाइट, किआ सोनेट, रेनॉल्ट किगर, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी अन्य मोनोकॉक सब-4 मीटर एसयूवी का एक मजबूत विकल्प है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

इंजन और कीमत
पॉपुलर बोलेरो नियो एक 7 सीटर एसयूवी है, जिसे 4 मॉडल में बेच जाता है। इसमें N4, N8 N10 और N10(O) का ऑप्शन है। बोलेरो नियो की कीमत 9.63 लाख रुपये से शुरू होकर 12.14 लाख रुपये तक जाती है। बोलेरो नियो में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 100 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। टॉप-स्पेक N10(O) वेरिएंट में मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल भी है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

फीचर्स और सेफ्टी
एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वर्तमान में केवल टॉप-स्पेक N10 [O] मॉडल पर उपलब्ध है), क्रूज कंट्रोल, एक हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कीलेस एंट्री शामिल हैं। सेफ्टी के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स असिस्ट के साथ रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड माउंट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। सिर्फ डीजल फ्यूल में आने वाली ये एसयूवी 17 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देती है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web