महिंद्रा थार बुकिंग के 1 महीने बाद मिल जाएगी, जेब से 65 हजार रुपए भी बच जाएंगे; जानिए पूरा ऑफर

महिंद्रा की पॉपुलर ऑफरोड SUV थार को इस महीने खरीदने पर तगड़ी बचत होने वाली है। CarWale की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी थार के पर कैश ऑफर, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दे रही है।
नई दिल्ली। महिंद्रा की पॉपुलर ऑफरोड SUV थार को इस महीने खरीदने पर तगड़ी बचत होने वाली है। CarWale की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी थार के पर कैश ऑफर, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दे रही है। कुल मिलाकर इस SUV पर 65,000 रुपए का फायदा मिलेगा। देश भर में कुछ डीलरशिप महिंद्रा थार पर 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रहे हैं। वहीं, ग्राहकों को 25,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। ये ऑफर 31 जून तक वैलिड रहेगा। बता दें कि थार 4WD पर 1 महीने तक और थार RWD पर 18 महीने तक वेटिंग चल रही है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
डीजल वैरिएंट की नई कीमतें
कंपनी ने अप्रैल में थार की कीमतों में बदलाव किया है। महिंद्रा थार SUV के टॉप-स्पेक LX हार्ड टॉप डीजल AT 4WD की नई एक्स-शोरूम कीमत अब 16.77 लाख रुपए हो गई है। हालांकि, कंपनी ने बेस वैरिएंट की कीमत में चेंजेस नहीं किए हैं। इसकी कीमत अभी भी 13.49 लाख रुपए है। ऐसी खबरें है कि कंपनी थार में एक नया वैरिएंट जोड़ने का प्लान बना रही है। लीक हुए RTO डॉक्युमेंट के मुताबिक, ये एंट्री-लेवल थार 4x4 AX (AC) वैरिएंट होगा। यह मॉडल मौजूदा AX (O) वैरिएंट से नीचे होगा। इस वैरिएंट में फ्रंट-फेसिंग सेकेंड-रो सीटें मिलने की उम्मीद है। यह 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मॉडल दोनों में पेश किए जाने की खबरें हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
महिंद्रा थार 2WD और 4WD के डिजाइन में अंतर
डिजाइन की बात करें तो बाहर से देखने पर अंतर बताना थोड़ा मुश्किल काम है। यानी आपके सामने दोनों मॉडल को खड़ा कर दिया जाए, तो भी शायद इन्हें आसानी से नहीं पहचान पाएंगे। हालांकि, दोनों मॉडल में 2WD और 4WD की अलग-अलग बैजिंग देखने को मिल जाती है। बाकी दोनों का फ्रंट, रियर और साइड व्यू एक जैसा है। हालांकि, 2WD में ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन मिलेंगे। दोनों में बड़ा अंतर इस बात का है कि 2WD में सिर्फ रियर व्हील को पावर मिलती है। जबकि 4WD में सभी व्हील को पावर मिलती है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
महिंद्रा थार 2WD और 4WD के इंजन में अंतर
महिंद्रा थार 2WD को दो इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल में खरीद पाएंगे। 1.5-लीटर डीजल इंजन 117 BHP की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। दूसरी तरफ, 2.0-लीटर पेट्रोल 152 BHP की पावर और 320 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन का इस्तेमाल थार 4WD में भी किया गया है। जबकि इसमें दूसरे ऑप्शन के तौर पर 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
महिंद्रा थार 2WD और 4WD के फीचर्स में अंतर
थार 2WD के इंटीरियर में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। इसमें एक क्यूबी होल दिया है। थार 2WD में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन मिलता है, जिसे स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर के डोर के बीच कंट्रोल पैनल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। थार में ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक/अनलॉक जैसे बटन भी मिलते हैं। हालांकि, इनकी पोजीशन को बदलकर सेंटर कंसोल पर लाया गया है। इसके अलावा दोनों मॉडल में एक जैसा एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें इलेक्ट्रिकल एडजेस्टबल आउटसाइड रियर-व्यू मिरर, क्रूज कंट्रोल और LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRLs) भी दिए हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप