Mahindra Thar e First Look Review, 5 खास बातें जो पसंद आ सकती हैं आपको

नई दिल्ली। महिंद्रा ने अपनी थार के इलेक्ट्रिक वर्जन की पेशकश कर वाकई सभी को चौंका दिया। हमने कार का रिव्यू किया, जिसमें इसकी कुछ खासियत आमने आयीं हैं। जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
यह खबर भी पढ़ें: 'पूंछ' के साथ पैदा हुई बच्ची, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर किया अलग 6 सेंटीमीटर लंबी पूंछ को
1. Thar.e मौजूदा थार पर बेस्ड नहीं है और दोनों की आपस में कोई समानता नहीं है। इसे INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, साथ ही ये इलेक्ट्रिक रेंज के मामले में काफी फ्लेक्सिबल है।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
2. इसके अलावा Thar.e अब एक लैडर फ्रेम वाली एसयूवी न होकर, एक ऑल व्हील ड्राइव और डबल मोटर लेआउट के साथ आएगी। इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर्स इसे इतना टॉर्क देने में सक्षम होगी, जिसकी वजह से इसे कम रेंज की जरुरत नहीं पड़ेगी। जो कि है किसी भी हार्डकोर ऑफ-रोडर के लिए जरुरी है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
3. बॉक्सी स्टाइल और चौकोर शेप में ये काफी अग्रेसिव नजर आती है। इसमें 5-दरवाजे दिए गए हैं। इसके अलावा नई एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स और ग्रिल के साथ नार्मल थार के मुकाबले पूरी अलग दिखती है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
4. इंटीरियर की बात करें तो, इसमें शानदार टचस्क्रीन और ज्यादा टेक्नोलॉजी के साथ फ्यूचरिस्टिक है। महिंद्रा ने अपनी इस कार में सस्टेनेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए, रिसाइकिल्ड मेटेरियल का काफी प्रयोग किया है। साथ ही कई कंपोनेंट्स को भी बदला है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
5. हालांकि Thar.e इतनी जल्द नहीं आ रही है। लेकिन उम्मीद है, कि इसे 2027 या इसके आस पास लाया जा सकता है। ये जब भी आएगी, इसमें कम से कम 400 किमी से ज्यादा रेंज देने वाला एक बड़ा बैटरी पैक देखने को मिल सकता है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659