Maruti की इस कार से कांपी Mahindra, 15 हजार से ज्यादा की हो गई मिनटों में बुकिंग, देखे कीमत और फीचर्स

 
Maruti Jimny

Maruti Suzuki Jimny 5 door : Maruti की इस कार से थर-थर कांपी Mahindra, मिनटों में हो गई 15 हजार से ज्यादा की बुकिंग देखे कीमत और फीचर्स भारतीय वाहन बाजार का एसयूवी सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में लगातार नई-नई एसयूवी लांच हो रही हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी अपनी एक नई 5-डोर एसयूवी को बाजार में उतारा है। इस एसयूवी का नाम कंपनी ने मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 door) रखा है। यह एक ऑफ रोड एसयूवी होने वाली है।

 

नई दिल्ली। Maruti Jimny : इसे कंपनी ने अभी हाल ही में सम्पन्न हुए ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में पेश किया था। वहीं कंपनी ने इसे रिवील करने के साथ ही इसकी बुकिंग को भी शुरू कर दिया था। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि इसे अब तक 15 हजार से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मारुति सुजुकी जिम्नी की बुकिंग ने थर्राया महिंद्रा को
Maruti Suzuki Jimny Booking इस नई ऑफ रोड एसयूवी की बुकिंग 12 जनवरी से शुरू कर दी गई थी। पहले इसे बुक करने के लिए कंपनी ने 11 हजार रुपये को टोकन अमाउंट रखा था। लेकिन भारी डिमांड होने के कारण इसकी बुकिंग अमाउंट को बढ़ा दिया गया था। अब इसे बुक करने के लिए 25 हजार रुपये की टोकन अमाउंट तय की गई है। आप इसकी बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन या नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन करा सकते हैं।

maruti suzuki jimny modified mercedes g wagen 1

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

मारुति सुजुकी जिम्नी का इंजन और पावरट्रेन
Maruti Suzuki Jimny Engine And Powertrain मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 door) में कंपनी ने 1.5 लीटर का K-15-B पेट्रोल इंजन दिया है। इस इंजन की क्षमता 101 बीएचपी का अधिकतम पावर और 130 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलेगा। इस ऑफ रोड एसयूवी में कंपनी 2 व्हील ड्राइव हाई, 4 व्हील ड्राइव हाई और 4 व्हील ड्राइव लो का विकल्प भी ऑफर कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

मारुति सुजुकी जिम्नी के फीचर्स
Maruti Suzuki Jimny Featurs मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 door) में कंपनी कई आधुनिक फीचर्स ऑफर करने वाली है। इसमें आपको एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, आर्कमिस साउंड सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल।

maruti suzuki jimny modified mercedes g wagen 6 1200x900 1

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

मारुति सुजुकी जिम्नी इंटेरियर
Maruti Suzuki Jimny Interier ऑल ब्लैक डैशबोर्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन ऑफ रोड एसयूवी Maruti Suzuki Jimny 5 door की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है। लेकिन इसके जल्द बाजार में लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है।

jimny exterior right front three quarter 9

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत
Maruti Suzuki Jimny Price उम्मीद की जा रही है कि मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत 12 लाख रुपये रखेगी और इसके मई 2023 में बिक्री पर जाने की संभावना है. इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा के साथ माना जा रहा है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web